

गोरखपुर में युवक पर सनसनीखेज हमले ती खबर सामने आ रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के थाना रामगढ़ताल क्षेत्र में 19 जून को हुई जानलेवा हमले की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुरानी रंजिश के चलते बलुहवा कजाकपुर निवासी युवक पर लोहे की रॉड और बांस के डंडे से बेरहमी से हमला किया गया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार व पुलिस के मुताबिक, वादी के भाई पर उस समय हमला हुआ जब वह अपने घर के पास मौजूद था। आरोपी राहुल हरिजन उर्फ मोदी उर्फ निरहू और गुड्डू निषाद ने मिलकर सिर और चेहरे पर गंभीर वार किए। वारदात के तुरंत बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचवाया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल के नेतृत्व में उ0नि0 अमरेश सिंह, उ0नि0 रामशिव यादव, का0 बृजमोहन यादव व का0 राकेश गौरव की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के विरुद्ध थाना रामगढ़ताल में मु0अ0सं0 393/25 अंतर्गत धारा 109, 351(3), 352, 3(5) बीएनएस के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इस घटना में पुलिस की तत्परता से स्थानीय जनता में सुरक्षा की भावना और विश्वास मजबूत हुआ है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।