गोरखपुर में आधी रात हुआ बड़ा हंगामा, ट्रक सवार युवकों ने की बैरिकेड तोड़कर पुलिस को रौंदने की कोशिश

शहर की सड़कों पर आधी रात तेज रफ्तार ट्रक लेकर घूमने निकले छह युवकों ने पुलिस को कुचलने की कोशिश कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। कैंट थाना क्षेत्र विश्वविद्यालय चौराहे से मोहद्दीपुर की ओर जा रहा यह ट्रक न केवल तेज रफ्तार से दौड़ रहा था, बल्कि लगातार प्रेशर हार्न बजाते हुए पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश भी कर रहा था।

Gorakhpur: शहर की सड़कों पर आधी रात तेज रफ्तार ट्रक लेकर घूमने निकले छह युवकों ने पुलिस को कुचलने की कोशिश कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। कैंट थाना क्षेत्र विश्वविद्यालय चौराहे से मोहद्दीपुर की ओर जा रहा यह ट्रक न केवल तेज रफ्तार से दौड़ रहा था, बल्कि लगातार प्रेशर हार्न बजाते हुए पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश भी कर रहा था। पुलिस की ओर से रोशनी दिखाकर रोकने के प्रयास के बावजूद चालक और भी तेज गति से ट्रक दौड़ाता हुआ कुड़ाघाट की तरफ भाग निकला।

बैरिकेडिंग कर वाहन रोकने की तैयारी

घटना करीब रात 12:15 बजे की बतायी जा रही है। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस टीम ने टॉर्च व रोड लाइट का इस्तेमाल कर वाहन रोकने का संकेत दिया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए सीधे पुलिस की ओर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से आर.के.बी.के. पिकेट को दी गई, जिस पर पिकेट पुलिस ने आगे बैरिकेडिंग कर वाहन रोकने की तैयारी की।

Video: गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, कागजों में वाहवाही और जमीन पर हवा-हवाई, जानें पूरा मामला

कूदकर रेलवे लाइन की तरफ भाग निकले

परिस्थिति तब और खतरनाक हो गई जब चालक ने बैरिकेड पर सीधे ट्रक चढ़ाते हुए उसे तोड़ दिया। इसी दौरान ट्रक का एक पहिया बैरिकेड में फंस गया और वाहन बीच सड़क पर जाम होकर रुक गया। पकड़े जाने के डर से चालक सहित सभी युवक ट्रक से कूदकर रेलवे लाइन की तरफ भाग निकले।

छह युवकों को हिरासत में ले लिया

पुलिस टीम ने पीछा करते हुए सभी को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन के पास रेलिंग से कूदते समय सभी युवक गड्ढे व पत्थरों से टकराकर गिर पड़े, जिससे उन्हें हल्की चोटें लग गईं। पुलिस ने घेराबंदी करके छह युवकों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान रंजीत पासवान (चालक), सुहेल अहमद, दीपक कुमार, बलराम निषाद, प्रमोद कुमार और सचिन निषाद के रूप में हुई है।

पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे सभी नशे की हालत में थे और "मौज-मस्ती" के इरादे से ट्रक लेकर निकले थे। वहीं पुलिस ने ट्रक में से सात मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है कि कहीं ये चोरी के तो नहीं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा, सार्वजनिक संपत्ति क्षति सहित कई गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल ट्रक को सीज कर दिया गया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग, लाखों का सामान राख; पुलिस को साजिश की आशंका

वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान

शहर में इस घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने ट्रकों की अनियंत्रित आवाजाही और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की मांग की है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 18 November 2025, 1:49 PM IST