

‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को मिलेगा इमोशन, सस्पेंस और बदले का तड़का। समर की मौत की सच्चाई सामने आने के बाद अनुपमा अब प्रकाश और सोनू से बदला लेने की ठान लेगी। नवरात्रि के मौके पर कहानी में बड़ा धमाका होने वाला है।
अनुपमा में नया मोड़
Mumbai: स्टार प्लस के मशहूर शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों दर्शक एक बार फिर से इमोशंस और ड्रामा से भरे एपिसोड्स देख रहे हैं। रुपाली गांगुली के दमदार अभिनय ने दर्शकों को बांध रखा है। कहानी इस वक्त एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है जहां अनुपमा को अपने बेटे समर की आत्मा नजर आने लगती है, और यहीं से शुरू होता है दर्द, रहस्य और बदले का सफर।
शो में दिखाया गया है कि अनुपमा को बार-बार समर दिखाई देता है। उसे समझ नहीं आता कि ये सपना है, वहम है या कोई संकेत। समर से मिलते ही अनुपमा भावुक हो जाती है। वह अपने बेटे से कहती है कि अंश अब बड़ा हो चुका है और जल्द ही पिता बनने वाला है। यह सुनकर समर मुस्कुरा देता है। अनुपमा उसे बताती है कि वह अब डांस रानी बन चुकी है, जिससे समर को गर्व महसूस होता है।
आने वाले एपिसोड्स में नवरात्रि के मौके पर अनुपमा गांववालों के बुलावे पर मंदिर जाएगी। वह अपनी डांस गैंग के साथ वहां पहुंचेगी। मंदिर में लोग उसके साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आएंगे। इसी दौरान उसकी मुलाकात प्रकाश से होती है।
शुरुआत में दोनों के बीच सामान्य बातचीत होती है, लेकिन बातों ही बातों में प्रकाश का असली चेहरा सामने आ जाता है। वह अनुपमा को धमकाता है, जिस पर अनुपमा भी अपने पुराने तेवर दिखाती है।
Anupama Serial Twist: शाह हाउस में नया शख्स आएगा, अनुपमा लेगी अब तक का सबसे बड़ा फैसला
मंदिर में अनुपमा को एक बार फिर समर की आत्मा दिखाई देती है। इस बार समर अपनी मौत की सच्चाई बताता है कि उसकी जान प्रकाश की वजह से गई थी। ये सुनकर अनुपमा का दिल टूट जाता है। उसका गुस्सा और दर्द चरम पर पहुंच जाता है। अब वह तय करती है कि प्रकाश को उसकी करनी की सजा दिलाकर ही रहेगी।
इसी बीच अनुपमा को सोनू की झलक दिखती है, वही शख्स जिसकी गोली से समर की मौत हुई थी। सोनू को देखते ही अनुपमा के अंदर आग भड़क उठती है। वह कसम खाती है कि अब सोनू को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही चैन लेगी। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। प्रकाश को भनक लग जाती है कि अनुपमा उसके खिलाफ कोई कदम उठाने वाली है। वह राही का किडनैप करवाने की योजना बनाता है।
Anupama Serial Update: समर का छुपा रिश्ता आया सामने, ‘अनुपमा’ की कहानी में आया जबरदस्त मोड़
आने वाले ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, अपनी समझदारी और साहस से राही की जान बचाने में सफल होगी। उसे प्रकाश और सोनू के बीच का कनेक्शन भी मिल जाएगा। सबूत जुटाने के बाद अनुपमा पुलिस के पास जाएगी और दोनों को जेल भिजवाएगी।