

अनुपमा में देविका की आखिरी विश पूरी करने के लिए अनुपमा लंबी छुट्टी पर जाएगी। वेकेशन के दौरान नए ट्विस्ट और रोमांच से भरपूर घटनाएं होंगी। यह सोचकर कि अनुज के बाद अब देविका भी उससे दूर हो जाएगी, अनुपमा डर जाती है और उसे खुश करने की हर संभव कोशिश करने लगती है।
अनुपमा का फैसला
Mumbai: टीवी शो अनुपमा में इन दिनों दर्शकों को एक से बढ़कर एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो की कहानी में अभी हाल ही में नया मोड़ आया है, जिसमें अनुपमा को एहसास होता है कि देविका के पास ज्यादा समय नहीं है। यह सोचकर कि अनुज के बाद अब देविका भी उससे दूर हो जाएगी, अनुपमा डर जाती है और उसे खुश करने की हर संभव कोशिश करने लगती है।
हाल ही में शाह हाउस में आयोजित पार्टी के दौरान अनुपमा ने पुलिसवाली का रूप धारण किया और खूब मस्ती की। यह पार्टी केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं थी, बल्कि अनुपमा का उद्देश्य देविका का दिल बहलाना और उसे खुश रखना था। इस दौरान दर्शकों ने अनुपमा की मासूमियत और प्यार भरे अंदाज को भी खूब सराहा।
शो में अगले एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। अनुपमा देविका की आखिरी विश पूरी करने के लिए शाह हाउस छोड़कर अपनी गर्लगैंग के साथ लंबी छुट्टी पर जाने वाली है। इस वेकेशन में मस्ती, हंसी और कई रोमांचक पल देखने को मिलेंगे। अनुपमा के साथ राही भी इस यात्रा में शामिल होगी। हालांकि राही को पता चलेगा कि देविका की मौत होने वाली है। रास्ते में राही अपनी मां को एटीट्यूड दिखाएगी, जिससे दोनों के बीच झगड़े होंगे और देविका इस झगड़े से काफी परेशान हो जाएगी।
वेकेशन के बाद अनुपमा लौटकर देविका के एक्स को शाह हाउस बुलाएगी। इस दौरान देविका अपने अतीत से रूबरू होगी और शुरुआत में वह अपने एक्स को नजरअंदाज करने का दिखावा करेगी। लेकिन धीरे-धीरे उसे एहसास होगा कि उसके जीवन में अकेलापन कितना गहरा है। अंतिम दिनों में देविका को फिर से प्यार का एहसास होगा और उसका इलाज करवाने के लिए अनुपमा अमेरिका जाने वाली है।
वहीं दूसरी तरफ राही कोठारी बिजनेस की सीईओ बनकर उभरती है। प्रेम को जब यह बात पता चलेगी, तो उसे काफी सदमा लगेगा। इस बीच माही और ख्याति मिलकर राही के खिलाफ साजिश रचेंगे, जिससे कहानी में और रोमांचक मोड़ आने की संभावना बढ़ जाएगी।
अनुपमा की यह कहानी दर्शकों को भावनाओं और रिश्तों के बीच घुलमिलकर रोचक ट्विस्ट और टर्न दिखाती है। शो का यह नया एपिसोड दर्शकों के लिए भावनात्मक और मनोरंजक अनुभव लेकर आएगा। इस दौरान प्रेम, दोस्ती और परिवार के रिश्तों की जटिलताओं को बड़े ही संवेदनशील तरीके से दिखाया जाएगा।
टीवी दर्शकों के लिए अनुपमा की कहानी हमेशा ही नई घटनाओं, ड्रामे और रोमांच से भरी रहती है। देविका की आखिरी विश, अनुपमा का अमेरिका जाना, राही का झगड़ा और माही-ख्याति की साजिश, यह सभी तत्व कहानी को और भी मनोरंजक बनाएंगे।