TV Serial Update: अनुपमा शो में आने वाले हैं धमाकेदार ट्विस्ट, ये शख्स कोठारी परिवार के लिए बनेगा खतरा

रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में नए ट्विस्ट सामने आए हैं। देविका की बीमारी और प्रार्थना के मिसकैरेज से शाह और कोठारी परिवार में मचा हाहाकार। राही की हालत देख अनुपमा चौंक जाती है और इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कई नए ट्विस्ट सामने आने वाले हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 September 2025, 1:10 PM IST
google-preferred

Mumbai: रुपाली गांगुली के लोकप्रिय शो 'अनुपमा' में इन दिनों कई रोमांचक और चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में ख्याति ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, लेकिन पराग उसे माफ करने से इंकार करता है। इसके बाद प्रेम और राही शाह हाउस में अनुपमा से माफी मांगने आते हैं। राही की हालत देख अनुपमा चौंक जाती है, और इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कई नए ट्विस्ट सामने आने वाले हैं।

तोषु को पड़ेगी डांट

शाह हाउस से जाने के बाद भी तोषु चोरी करता रहता है। अनुपमा को जब यह पता चलता है तो वह आगबबूला हो जाती है और एक बार फिर तोषु को उसकी हरकतों के लिए खूब डांट पड़ेगी। वहीं कहानी में एक और बड़ा मोड़ आता है जब अनुपमा को पता चलता है कि देविका गंभीर रूप से बीमार है। अस्पताल में जाकर अनुपमा को यह दुखद समाचार मिलता है कि देविका को कैंसर है। यह जानकर अनुपमा की हालत खराब हो जाती है और वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ देविका का पूरा सहारा बनती है।

शो में आगे की घटनाएं और भी रोमांचक हैं। अनुपमा अपनी पूरी टीम के साथ देविका को लेकर लंबी छुट्टियों पर जाएगी। इस बीच, माही को अनुपमा की खुशियों से जलन होने लगती है। माही गौतम के साथ मिलकर कोठारी और शाह परिवार पर हमला करने की योजना बनाती है।

Anupama Serial Update: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आएंगे बड़े ट्विस्ट, ख्याति का सच और तोषु की करतूत से मचेगा हंगामा

कोठारी और शाह परिवार की मुश्किलें बढ़ी

गौतम और माही मिलकर कोठारी और शाह परिवार की मुश्किलें बढ़ा देते हैं। गौतम पूरी चालाकी से कोठारी परिवार पर हमला करता है और पराग को सड़क पर आना पड़ता है। वसुंधरा के हाथ-पैर जोड़ने के प्रयास भी गौतम को रोकने में असफल साबित होते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@anu.pamaa.1) 

प्रार्थना का मिसकैरेज

रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम की हरकतों के कारण प्रार्थना का मिसकैरेज हो जाता है। इस घटना के बाद शाह हाउस में मातम फैल जाता है। कोठारी परिवार अचानक से कंगाल और परेशान होने लगता है। गौतम की हरकतें परिवार के लिए बड़े संकट की वजह बनती हैं, और दर्शकों को अगले एपिसोड्स में इस सस्पेंस और ड्रामा का रोमांच देखने को मिलेगा।

Anupama Update: अनुपमा फेम आशीष केदार बने स्कैम का शिकार, कैब ड्राइवर ने लूटे दोगुने पैसे

'अनुपमा' का यह नया ट्विस्ट न केवल पारिवारिक रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाता है, बल्कि दर्शकों के लिए भी काफी रोमांचक साबित होगा। शो में भावनात्मक उतार-चढ़ाव और सस्पेंस के बीच, देविका की बीमारी और प्रार्थना के मिसकैरेज जैसी घटनाएं कहानी को और दिलचस्प बनाती हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 25 September 2025, 1:10 PM IST