Anupama Update: अनुपमा फेम आशीष केदार बने स्कैम का शिकार, कैब ड्राइवर ने लूटे दोगुने पैसे

टीवी शो अनुपमा में तोषु का किरदार निभा चुके आशीष केदार हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर कैब स्कैम का शिकार हो गए। एक्टर ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 September 2025, 5:35 PM IST
google-preferred

New Delhi: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जिन्हें उनके किरदार के नाम से ही पहचान मिल जाती है। इन्हीं में से एक हैं आशीष केदार, जिन्होंने मशहूर शो अनुपमा में तोषु का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई। शो में उनका किरदार अक्सर विवादों और गलतियों के चलते सुर्खियों में रहता था, लेकिन इस बार असल जिंदगी में आशीष खुद एक बड़ी परेशानी का सामना कर बैठे। हाल ही में उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर कैब स्कैम का शिकार होना पड़ा, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की।

दिल्ली एयरपोर्ट से ली कैब

आशीष केदार ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद उन्होंने बिना किसी ऐप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद से एक कैब बुक की। इस दौरान कैब ड्राइवर ने उनसे सामान्य किराए की तुलना में दोगुना पैसा वसूल लिया। आशीष के मुताबिक, यह यात्रियों के साथ सीधा धोखा है क्योंकि ऐसे कैब ड्राइवर कमीशन बचाने के नाम पर लोगों को ठगते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AASHISH KEDAR (@kedaraashish) 

नंबर प्लेट की तस्वीर शेयर कर जताया गुस्सा

एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना के बारे में पोस्ट किया और कैब की नंबर प्लेट की तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने लिखा कि यात्रियों को इस तरह लूटना बेहद शर्मनाक है और ऐसे ड्राइवरों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। आशीष का यह पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया और कई लोगों ने उनकी बात का समर्थन करते हुए अपने साथ हुई ऐसी ही घटनाओं का जिक्र किया।

Anupama Serial Update: अनुपमा में होने वाला है हाई-वोल्टेज ड्रामा, काव्या-वनराज की वापसी से शाह परिवार में मचेगा बवाल

फैंस बोले- सच में तोषु की किस्मत खराब है

दिलचस्प बात यह रही कि सोशल मीडिया पर इस घटना के सामने आने के बाद फैंस ने भी मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने लिखा कि “तोषु” शो में भी परेशान रहता है और असल जिंदगी में भी मुश्किलों से घिरा हुआ है। कुछ ने कहा कि एक्टर को हमेशा ऐप-बेस्ड कैब सर्विस ही इस्तेमाल करनी चाहिए।

Anupama serial Update: अनुपमा सीरियल में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, शाह हाउस में मचेगा हंगामा

अनुपमा छोड़ने के बाद नए शोज से दूरी

बता दें कि आशीष केदार काफी समय तक अनुपमा का हिस्सा रहे, लेकिन कुछ महीनों पहले उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वह खतरों के खिलाड़ी में नजर आए, हालांकि फिलहाल वह किसी शो का हिस्सा नहीं हैं। इसके बावजूद आज भी लोग उन्हें तोषु के नाम से ही पहचानते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 September 2025, 5:35 PM IST