

स्टार प्लस के शो अनुपमा में नए ट्विस्ट और टर्न्स। ख्याति का सच आएगा सामने, राही का गुस्सा फूटेगा और शाह हाउस में तोषु की हरकत से बढ़ेगा ड्रामा।
अनुपमा के शो में आएंगे बड़े ट्विस्ट
Mumbai: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) दर्शकों के बीच लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है। रुपाली गांगुली स्टारर इस शो की कहानी हर एपिसोड में नए मोड़ ले रही है। अब आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा, जिसमें ख्याति का बड़ा राज खुलेगा और शाह हाउस में तोषु की करतूत से नया तनाव पैदा होगा।
अब तक की कहानी में दर्शक देख चुके हैं कि अनुपमा अपनी अच्छाई से कोठारी परिवार को बदलने की कोशिश करती है। लेकिन ख्याति के अंदर की कड़वाहट अब सामने आने वाली है। अपकमिंग एपिसोड में ख्याति खुद परिवार के सामने ये स्वीकार करेगी कि अनुपमा की आई ड्रॉप उसी ने बदली थी। इस खुलासे से पूरा परिवार हैरान रह जाएगा।
पराग इस सच्चाई को जानकर सदमे में आ जाएगा। वहीं राही अपनी सास ख्याति पर बुरी तरह भड़क जाएगी। वह कहेगी कि बदले की आग में ख्याति ने अनुपमा के साथ बड़ी नाइंसाफी की है। राही का कहना होगा कि इस साजिश के कारण अनुपमा अपनी आंखों की रोशनी तक खो सकती थीं।
ख्याति की चाल का पर्दाफाश होने के बाद प्रेम भी उससे नाराज हो जाएगा। वह कहेगा कि ख्याति ने केवल अनुपमा ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के साथ धोखा किया है। इस बीच वसुंधरा भी ख्याति का साथ छोड़ देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ख्याति गुस्से और शर्मिंदगी में घर छोड़ने का फैसला करेगी। हालांकि राही उसे रोक लेगी और रोते हुए कहेगी कि उनके रिश्ते को ऐसे टूटने नहीं दिया जा सकता।
ख्याति की साजिश सामने आने के बाद राही टूट जाएगी और अपने कमरे में जाकर खूब रोएगी। उसे याद आएगा कि ख्याति की वजह से अनुपमा को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। राही को ये भी याद आएगा कि एक बार डांस के दौरान अनुपमा स्टेज से गिरते-गिरते बची थीं। इस वजह से राही खुद को दोषी महसूस करेगी।
जहां एक तरफ कोठारी परिवार में ख्याति का सच हंगामा मचाएगा, वहीं शाह हाउस में भी बड़ा ड्रामा होगा। कहानी के अनुसार, घर में एक चोर घुस जाएगा जो किंजल के कमरे से सामान गायब कर देगा। अनुपमा इस चोर का पीछा करेगी और उसे पकड़ने की कोशिश करेगी। लेकिन जल्द ही उसे पता चलेगा कि ये चोर कोई और नहीं बल्कि उसका बेटा तोषु है।
अनुपमा को जैसे ही सच पता चलेगा, वह तोषु पर बुरी तरह भड़क जाएगी। शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने बेटे को चोरी करने की सजा देगी और उसे सबक सिखाएगी।