Anupama Serial Twist: शाह हाउस में नया शख्स आएगा, अनुपमा लेगी अब तक का सबसे बड़ा फैसला
अनुपमा में देविका की आखिरी विश पूरी करने के लिए अनुपमा लंबी छुट्टी पर जाएगी। वेकेशन के दौरान नए ट्विस्ट और रोमांच से भरपूर घटनाएं होंगी। यह सोचकर कि अनुज के बाद अब देविका भी उससे दूर हो जाएगी, अनुपमा डर जाती है और उसे खुश करने की हर संभव कोशिश करने लगती है।