रायबरेली में दो अलग-अलग सड़क हादसे, चार की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल; पूरे क्षेत्र में फैलाया मातम

जनपद रायबरेली में बीती रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने चार परिवारों को गहरे शोक में डूबो दिया। इन दोनों हादसों में कुल चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटनाएँ डलमऊ थाना क्षेत्र और मिल एरिया थाना क्षेत्र में हुईं, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

Raebareli: जनपद रायबरेली में बीती रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने चार परिवारों को गहरे शोक में डूबो दिया। इन दोनों हादसों में कुल चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटनाएँ डलमऊ थाना क्षेत्र और मिल एरिया थाना क्षेत्र में हुईं, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

दो बाइकें तेज रफ्तार डंपर की चपेट में

पहली घटना डलमऊ थाना क्षेत्र में चौदह मील के पास हुई। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रायबरेली से डलमऊ की ओर जा रही दो बाइकें तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गईं। एक बाइक पर आशिक अली, उनकी पत्नी, पुत्र और मासूम बेटी सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर नीरज कुमार और राजकुमार बैठे थे। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार आशिक अली और उनके बेटे आसम अली की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी और बेटी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं। दूसरी बाइक पर बैठे नीरज और राजकुमार भी गंभीर रूप से घायल हुए तथा उनका इलाज जारी है।

Raebareli Accident: रायबरेली में डिवाइडर से टकराया ट्रेलर, डीजल सड़क पर बिखरा

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सीओ डलमऊ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि डंपर चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। मृतक आशिक अली और उनके बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना तेज रफ्तार और सड़क पर अचानक आए डंपर की वजह से हुई।

घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

दूसरी घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही इलाके में देर रात हुई। सोनिया नगर निवासी विजय कुमार अपने साथियों—निहाल, सुजीत और सन्नी के साथ तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर सुल्तानपुर-रायबरेली मार्ग से गुजर रहा था। इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो से उनकी बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी शक्तिशाली थी कि विजय कुमार और एक अन्य युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आगे की जांच शुरू

पुलिस के अनुसार, बाइक सवार युवक शराब के नशे में थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ। बोलेरो का चालक भी टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Raebareli Fire: आग की लपटों ने छीन लिया सब कुछ, गरीब परिवार बेघर

दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज

इन दोनों हादसों ने रायबरेली में सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाना और भारी वाहनों की निगरानी में लापरवाही जैसी वजहें इन मौतों के पीछे सामने आई हैं। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है और दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 18 November 2025, 2:55 PM IST

Advertisement
Advertisement