Raebareli Fire: आग की लपटों ने छीन लिया सब कुछ, गरीब परिवार बेघर

 खीरों विकासखंड के ग्राम पंचायत भागू खेड़ा, मजरा बकुलिहा में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब अचानक भयंकर आग लगने से एक गरीब परिवार का पूरा घर जलकर खाक हो गया। रात का सन्नाटा चीख-पुकार और दहकती लपटों की आवाज से टूट गया

Raebareli: खीरों विकासखंड के ग्राम पंचायत भागू खेड़ा, मजरा बकुलिहा में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब अचानक भयंकर आग लगने से एक गरीब परिवार का पूरा घर जलकर खाक हो गया। रात का सन्नाटा चीख-पुकार और दहकती लपटों की आवाज से टूट गया, जब ग्रामीणों ने देखा कि राम बहादुर पुत्र बृंदावन का कच्चा-पक्का मकान आग की चपेट में आ चुका है।

आग और तेजी से भड़क उठी

घटना रात करीब 11 बजे की है। घर के मालिक राम बहादुर के अनुसार, उन्हें पहले छत की ओर से धुआँ उठता दिखाई दिया। जब बाहर निकलकर देखा तो आग तेजी से फैल चुकी थी। आशंका है कि आग चूल्हे से उठी किसी चिंगारी के कारण लगी, जिसने कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। घर लकड़ी और फूस से बने हिस्सों वाला था, जिससे आग और तेजी से भड़क उठी।

रायबरेली: किलौली चौराहे पर हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, CCTV वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

ग्रामीण तत्काल जाग उठे और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने के प्रयास में लग गए। महिलाएँ भी पानी भरकर लाई और युवक छत व दीवारों पर चढ़कर आग रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सब प्रयास असफल हो गए। दमकल वाहन पहुँचने से पहले ही घर का अधिकांश सामान जल चुका था।

आग में घर में रखा सामान नष्ट 

इस आग में घर में रखा कई क्विंटल गेहूँ, घरेलू बर्तन, कपड़े-लत्ते, रजाई-गद्दे, बच्चों के कपड़े, बक्से तथा नगद रुपये सहित लगभग एक लाख रुपये का सामान नष्ट हो गया। राम बहादुर ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि उनके पास अब पहनने को भी कपड़े नहीं बचे। परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है और रात उन्होंने खुले आसमान के नीचे गुज़ारी।

आर्थिक मदद की मांग

घटना की सूचना मिलते ही खीरों थाना प्रभारी मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद लेखपाल भी पहुँचे और नुकसान का आकलन किया। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तुरंत राहत सामग्री  खाद्यान्न, कंबल, तिरपाल और आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग की है।

रायबरेली में नई नवेली सड़क 24 घंटे भी नहीं टिकी, निर्माण में भारी धांधली उजागर

यह घटना ग्रामीण इलाके में आग से सुरक्षा और जागरूकता की कमी को भी उजागर करती है। गाँव के लोग प्रशासन से इस तरह की दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरण और जागरूकता अभियान चलाने की भी मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार फिलहाल पूरी तरह मदद का इंतजार कर रहा है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 18 November 2025, 2:12 PM IST