गोरखपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग, लाखों का सामान राख; पुलिस को साजिश की आशंका

शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया स्थित हनुमान मंदिर के पास सोमवार को दिन में अचानक एक सुपर मार्ट में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

Gorakhpur: शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया स्थित हनुमान मंदिर के पास सोमवार को दिन में अचानक एक सुपर मार्ट में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना के कारणों को लेकर क्षेत्र में संदेह की स्थिति बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट की आशंका से इनकार करते हुए लोग किसी साजिश की संभावना भी जता रहे हैं। पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की गहन जांच में जुट गया है।

जानकारी के अनुसार, शाहपुर क्षेत्र के जंगल तुलसीराम, बिछिया निवासी चमन लाल गुप्ता की यादव कटरा में ‘ओम मार्ट’ नाम से घरेलू जरूरतों के सामान की बड़ी दुकान है। सोमवार की सुबह करीब छह बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने दुकान के अंदर से तेज धुआं और हल्की लपटें निकलते देख इसकी सूचना तुरंत मोहल्ले और दुकान स्वामी को दी। सूचना मिलते ही कटरा निवासी गोलू यादव सहित स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और खुद आग बुझाने की कोशिश की, साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। थोड़ी ही देर में दो फायर यूनिट मौके पर पहुंचीं और काफी प्रयास के बाद आग को नियंत्रित किया गया, हालांकि तब तक दुकान का अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो चुका था।

Gorakhpur Crime: 6 साल से फरार पॉक्सो आरोपी गोरखनाथ पुलिस की गिरफ्त में, अब होगा कानून के हवाले

लोगों में शार्ट सर्किट की संभावना

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान के अंदर कई जगह डिस्पोजल थाली पर कपूर रखा हुआ मिला, जिससे लोगों में शार्ट सर्किट की संभावना कम लग रही है। लोगों का कहना है कि अगर शार्ट सर्किट होता तो धुआं और लपटों की स्थिति अलग होती। इस आधार पर क्षेत्र में यह चर्चा भी तेज हो गई है कि आग दुर्घटना नहीं बल्कि किसी प्रकार की सुनियोजित साजिश हो सकती है।

आवश्यक फॉरेंसिक जांच कराई जाएग

मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शाहपुर नीरज कुमार राय ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भेजी गई थी। दुकान में कपूर मिलने की बात सामने आई है और उसी आधार पर हर बिंदु पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।

महराजगंज में डीएम सख्त, सभी SDM, कृषि उपनिदेशक, दर्जनभर थानेदार और कई ग्राम प्रधानों को नोटिस

रोष तथा भय का माहौल 

घटना के बाद व्यापारी समुदाय में रोष तथा भय का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दुकान स्वामी के अनुसार, नुकसान लाखों रुपये से अधिक हो सकता है। फिलहाल पुलिस CCTV और अन्य संभावित पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 17 November 2025, 8:15 PM IST