हिंदी
Sahjanwa, Health Fair, Health Department, Surprise Inspection, Additional Director of Health, Pali CHC, Tharrapar, Fake Hospital, Pathology, Negligence, Government Health Services, Uttar Pradesh Health System
Gorakhpur: गोरखपुर के सहजनवा ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उस समय सामने आई है। अपर निदेशक स्वास्थ्य जयंत कुमार ने पाली सीएचसी में अचानक पहुंचे। वहां जाकर देखा तो कागज़ों में आयोजित दिखाए गए आरोग्य मेलों की हकीकत मौके पर शून्य निकली। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को कभी मेला आयोजित ही नहीं होता। अस्पताल में अव्यवस्था और फर्जी अस्पताल-पैथोलॉजी के संचालन की जानकारी मिलते ही विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ, जब रिकॉर्ड में दर्ज आरोग्य मेला की सच्चाई जानने के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे। कागज़ों में हर रविवार आरोग्य मेला आयोजित दिखाया गया था, लेकिन जमीन पर न कोई स्टॉल था, न चिकित्सा सुविधा और न ही कोई आयोजन। स्थानीय ग्रामीणों ने भी स्पष्ट कहा कि यहां कभी आरोग्य मेला आयोजित नहीं होता। इससे साफ हो गया कि विभाग सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति कर रहा था।