

तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर है। 11 जून यानी आज से प्रदेश में बिजली और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
रायपुर: छत्तीसगढ़ में तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर है। 11 जून यानी आज से प्रदेश में बिजली और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, 11 जून यानी बुधवार से प्रदेश में बिजली और गरज-चमक के साथ बारिश बढ़ने की संभावना है।
रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 14 जून से हवा का रुख दक्षिण-पश्चिम की ओर हो जाएगा। मंगलवार की शाम राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हुई। करीब एक घंटे की बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं।
दो स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना
जानकारी के मुताबिक, रायपुर में तेज आंधी चली। तेज बारिश से खोदे गए तालाब तालाब बन गए। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में औसत समुद्र तल से हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। ऐसे में प्रभाव से प्रदेश में दो स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है।
गरज-चमक के साथ तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना
जानकारी के मुताबिक, 40-50 किमी की गहराई पर एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। आज राजधानी रायपुर में आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। शाम को यहां मौसम बदल सकता है। जिसके बाद बारिश की संभावना बन सकती है।
बारिश राहत देती तो कई जानलेवा
मौसम को लेकर बता दें कि इस समय काफी गर्मी हो रही है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही। लोग गर्मी से बेहाल हैं, तो वहीं लोगों के स्वास्थ पर भी प्रभाव पड़ रहा है। लोग गर्मी से बिमार पड़ रहे हैं। वहीं ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बारिश का भी इंतजार करते हैं। पर कुछ जगह बारिश राहत देती तो कई जानलेवा साबित हो जाती है।
Amroha News: भीषण गर्मी में तीन दिन से बिजली गुल, लोगों ने लगाया विभाग पर अनदेखी का आरोप