यहां रोज होती है आत्माओं की पूजा, शादी और त्योहारों में दिया जाता है भूतों को न्योता, जानें छत्तीसगढ़ की अनोखी कहानी
बचपन में सुनी भूत-प्रेत की कहानियों से अलग, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के आदिवासी समुदाय आत्माओं को डर का नहीं, बल्कि श्रद्धा और पूजन का विषय मानते हैं। यहां आत्माओं के लिए ‘आना कुड़मा’ नामक घर बनाए जाते हैं, जहां पूर्वजों की आत्माएं वास करती हैं और जिनकी पूजा रोज की जाती है। यह परंपरा न सिर्फ आस्था से जुड़ी है, बल्कि पीढ़ियों से चले आ रहे सांस्कृतिक विश्वासों की झलक भी देती है।