हिंदी
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोलापल्ली इलाके में गुरुवार तड़के डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन नक्सली ढेर हो गए। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों की पहचान माड़वी जोगा, सोढ़ी बंडी और नुप्पो बजनी के रूप में की है, जो किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्य थे। सर्च ऑपरेशन जारी है।
मुठभेड़ (Img: Google)
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोलापल्ली इलाके में गुरुवार तड़के एक बड़े सर्च ऑपरेशन के दौरान डीआरजी (District Reserve Guard) जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस को इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोलापल्ली और आसपास के पहाड़ी और जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। सुबह से ही दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही थी लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। जिनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। मारे गए नक्सलियों की पहचान माड़वी जोगा उर्फ मुन्ना, सोढ़ी बंडी और नुप्पो बजनी के रूप में की गई है। ये तीनों किस्टाराम एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे। माड़वी जोगा और सोढ़ी बंडी एसीएम के पद पर कार्यरत थे। इन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा, घटना स्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं।
Lucknow News: बिजली के बिल से छुटकारा! सोसाइटी मे लगा सोलर प्लांट, UPNEDA के निदेशक ने किया निरीक्षण
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि घटनास्थल के पास इलाके को पुलिस ने पूरी तरह से घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है। मुठभेड़ के बाद से ही गोलापल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। सर्च अभियान तब तक जारी रहेगा। जब तक नक्सलियों की मौजूदगी को पूरी तरह से खत्म नहीं कर लिया जाता।
किरण चव्हाण ने बताया कि इस साल छत्तीसगढ़ में अलग अलग मुठभेड़ों में कुल 284 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 255 नक्सली बस्तर संभाग के जिलों बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा समेत सात जिलों में मारे गए हैं। इसके अलावा रायपुर क्षेत्र के गरियाबंद जिले में 27 और दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में दो नक्सली मारे गए हैं। सुकमा जिले में नक्सलियों के सफाए के लिए सुरक्षा बल पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। जैसे ही ऑपरेशन समाप्त होगा। वे इस बारे में और अधिक जानकारी साझा करेंगे।