छत्तीसगढ़ के गोलापल्ली में बड़ी मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर, सालभर में 284 मौतें

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोलापल्ली इलाके में गुरुवार तड़के डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें तीन नक्सली ढेर हो गए। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों की पहचान माड़वी जोगा, सोढ़ी बंडी और नुप्पो बजनी के रूप में की है, जो किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्य थे। सर्च ऑपरेशन जारी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 18 December 2025, 1:56 PM IST
google-preferred

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोलापल्ली इलाके में गुरुवार तड़के एक बड़े सर्च ऑपरेशन के दौरान डीआरजी (District Reserve Guard) जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस को इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोलापल्ली और आसपास के पहाड़ी और जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया। सुबह से ही दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही थी लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

मारे गए नक्सलियों की पहचान

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। जिनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। मारे गए नक्सलियों की पहचान माड़वी जोगा उर्फ मुन्ना, सोढ़ी बंडी और नुप्पो बजनी के रूप में की गई है। ये तीनों किस्टाराम एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे। माड़वी जोगा और सोढ़ी बंडी एसीएम के पद पर कार्यरत थे। इन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा, घटना स्थल से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं।

Lucknow News: बिजली के बिल से छुटकारा! सोसाइटी मे लगा सोलर प्लांट, UPNEDA के निदेशक ने किया निरीक्षण

बढ़ाई गई सुरक्षा

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि घटनास्थल के पास इलाके को पुलिस ने पूरी तरह से घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है। मुठभेड़ के बाद से ही गोलापल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। सर्च अभियान तब तक जारी रहेगा। जब तक नक्सलियों की मौजूदगी को पूरी तरह से खत्म नहीं कर लिया जाता।

UP Cold: घने कोहरे की गिरफ्त में उत्तर प्रदेश, नोएडा से बस्ती तक ठिठुरन का कहर, IMD का रेड अलर्ट जारी

नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए 284

किरण चव्हाण ने बताया कि इस साल छत्तीसगढ़ में अलग अलग मुठभेड़ों में कुल 284 नक्सली मारे गए हैं। इनमें से 255 नक्सली बस्तर संभाग के जिलों बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा समेत सात जिलों में मारे गए हैं। इसके अलावा रायपुर क्षेत्र के गरियाबंद जिले में 27 और दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में दो नक्सली मारे गए हैं। सुकमा जिले में नक्सलियों के सफाए के लिए सुरक्षा बल पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। जैसे ही ऑपरेशन समाप्त होगा। वे इस बारे में और अधिक जानकारी साझा करेंगे।

Location : 
  • Chhattisgarh

Published : 
  • 18 December 2025, 1:56 PM IST