Chhattisgarh News: बलौदाबाजार में आयरन प्लांट में भीषण हादसा, 7 मजदूरों की मौत, आधा दर्जन घायल

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में गुरुवार को भयानक हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। रेस्क्यू जारी है। घटना में झुलसे मजदूरों को तत्काल भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और स्थानीय निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 January 2026, 1:07 PM IST
google-preferred

Balodabazar: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में गुरुवार को दर्दनाक  हादसे की खबर है। भाटापारा थाना क्षेत्र स्थित एक स्टील प्लांट में कोयला भट्टे में विस्फोट हो गया जिसमें करीब 7 मजदूरों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रेस्क्यू टीम लगातार राहत कार्य में जुटी है।

घटना भाटापारा थाना क्षेत्र स्थित बकुलाही इलाके की है।

घायलों की पहचान

हादसे में घायलों की पहचान मोतज अंसारी, 26 वर्ष कारपेंटर, सराफत अंसारी, 26 वर्ष, कारपेंटर, सबीर अंसारी, 37 वर्ष, कारपेंटर, कल्पु भुइया, 51 वर्ष, हेल्पर, रामू भुइया, 34 हेल्पर

अशोक यादव के रूप में हुई है। मृत मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त मजदूर भट्ठे के आसपास सफाई का काम कर रहे थे। अचानक हुए विस्फोट के बाद मजदूर गर्म कोयले की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई

घटना में झुलसे मजदूरों को तत्काल भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और स्थानीय निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किए जाने की संभावना है।

SC Hearing On Bhojshala: बसंत पंचमी से पहले सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, धार में हाई अलर्ट

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह शिफ्ट के दौरान कोल कीलन की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच अचानक धमाका हुआ और गर्म कोयला व लपटें चारों ओर फैल गईं। प्लेटफॉर्म पर मौजूद मजदूर संभल नहीं पाए और सीधे आग व गर्म कोयले की चपेट में आ गए। धमाके के बाद पूरे प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट के बाद प्लांट की एक यूनिट पूरी तरह ढह गई, जिससे कई मजदूर मलबे में फंस गए।

चंदौली की सड़क पर हुई हिंसक वारदात, लाठी-डंडों से पिटते युवक को देख कांप उठेंगे आप; देखें Viral Video

मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं

हादसे को लेकर प्लांट प्रबंधन की ओर से अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है। न तो मृतकों की पहचान सार्वजनिक की गई है और न ही हादसे के कारणों पर कोई बयान दिया गया है।

हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में शोक और आक्रोश का माहौल है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को जांच का आश्वासन दिया जा रहा है। स्थित को कंट्रोल में रखने के लिए बडी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, प्लांट में सुरक्षा इंतजामों की जांच और समीक्षा की जा रही है।

 पुलिस की कार्रवाई

सूचना पर पहुंची पुलिस हादसे के कारणों और सुरक्षा इंतजामों की जांच में जुटी हुई है। रेस्क्यू जारी है।

 

Location : 
  • Balodabazar

Published : 
  • 22 January 2026, 1:07 PM IST

Advertisement
Advertisement