हिंदी
बिजली आपूर्ति की गंभीर समस्या ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
तीन दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप ( सोर्स - रिपोर्टर )
अमरोहा: जिले के हसनपुर कस्बे में बिजली आपूर्ति की गंभीर समस्या ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार तीन दिनों से बिजली न आने के कारण नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर पीने के पानी की किल्लत लोगों की सबसे बड़ी समस्या बन गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिजली संकट को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं आरटीआई परिषद के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी विभा श्रीवास्तव से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यदुवंशी दीनदयाल यादव ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी आम जनता की परेशानियों की अनदेखी कर रहे हैं और फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझते।
उन्होंने बताया कि हसनपुर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। इससे क्षेत्र में पानी की टंकियां नहीं भर पा रही हैं, जिसके कारण नागरिकों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है। महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के अभाव में स्कूलों, दुकानों और अस्पतालों के कार्यों पर भी असर पड़ा है।
परिषद ने बिजली विभाग की इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई और जनहित की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। परिषद के सदस्यों ने कहा कि यह केवल बिजली की समस्या नहीं, बल्कि नागरिक अधिकारों का उल्लंघन है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उप जिलाधिकारी विभा श्रीवास्तव ने परिषद को आश्वासन दिया कि वह स्वयं इस मामले को गंभीरता से लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करेंगी और जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाएगा।
स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से मांग की है कि हसनपुर की बिजली आपूर्ति को प्राथमिकता के आधार पर बहाल किया जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके। इस बीच, परिषद की सक्रियता के कारण अब प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।
No related posts found.