हिंदी
पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनीचक गांव में सोमवार शाम एक अनियंत्रित थार गाड़ी ने सड़क किनारे शौच कर रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो महिलाएं और दो बच्चियां मौके पर ही मौत का शिकार हो गईं, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला, सड़क जाम और आगजनी की गई।
थार से कुचलकर चार लोगों की मौत
Patna: राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनीचक गांव में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक अनियंत्रित थार गाड़ी ने सड़क किनारे शौच कर रहे लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में दो महिलाएं, दो मासूम बच्चियां और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में इलाज के लिए भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच हुआ। गांव के निवासी पुकार पासवान का पूरा परिवार इस दर्दनाक दुर्घटना का शिकार हुआ। मरने वालों में सोराई पासवान की पत्नी आशा देवी, सुधीर पासवान की पत्नी सुधा देवी (35 वर्ष) और दो बच्चियां शामिल हैं। इनमें से एक बच्ची की उम्र पांच साल और दूसरी केवल दो साल की थी। ये दोनों बच्चियां अपनी नानी के घर आई हुई थीं। हादसे में गोनू पासवान की पत्नी ज्योति कुमारी (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल पीएमसीएच में रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना की वजह एक अनियंत्रित थार गाड़ी थी, जिसे कथित तौर पर एक नशे में धुत चालक चला रहा था। हादसे के बाद चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर समय रहते ब्रेकर हटाए न जाते तो यह हादसा नहीं होता।
ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेढ़ना गांव के दौरे पर आए थे, जिसके कारण गांव की सड़कों से सभी ब्रेकर हटा दिए गए थे। इससे बड़ी गाड़ियां अब बेतहाशा रफ्तार से चलने लगी हैं, जिससे आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी करते हुए जाम लगा दिया। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक चालक का कोई सुराग नहीं लग सका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुकार पासवान ने बताया कि उन्हें जैसे ही यह खबर मिली कि उनकी बेटी और नातिन हादसे में मारी गई हैं, वे बदहवास हो गए। उन्होंने प्रशासन से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।