पटना में दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित थार की चपेट में आकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनीचक गांव में सोमवार शाम एक अनियंत्रित थार गाड़ी ने सड़क किनारे शौच कर रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो महिलाएं और दो बच्चियां मौके पर ही मौत का शिकार हो गईं, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला, सड़क जाम और आगजनी की गई।