हिंदी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला मंदिर की मूर्तियों पर रखी शॉल उठाती नजर आई। यह घटना चोरी है या मजबूरी? वीडियो देखकर हर दर्शक अपने तरीके से सवाल पूछने को मजबूर हो रहा है।
मूर्तियों पर रखी शॉल उठाती नजर आई महिला (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया है। वीडियो एक मंदिर परिसर का बताया जा रहा है, जहां भगवान की मूर्तियों पर भक्तों द्वारा ठंड से बचाने के लिए शॉल ओढ़ाई गई थी। इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला मंदिर में प्रवेश करती है और मूर्ति पर रखी शॉल उतारकर अपने साथ ले जाती है। यह दृश्य देखते ही लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है- क्या यह चोरी थी या ठंड से जूझती एक मजबूर इंसान की बेबसी?
देश के कई हिस्सों में इस समय भीषण ठंड पड़ रही है। रात के समय खुले आसमान के नीचे रहने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और गरीबों के लिए यह मौसम जानलेवा साबित हो सकता है। वायरल वीडियो ने इसी कड़वी सच्चाई को सामने ला दिया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला ने मंदिर में रखी किसी भी अन्य वस्तु को हाथ नहीं लगाया, बल्कि केवल मूर्ति पर रखी शॉल को ही उठाया। इससे कई लोग इसे चोरी नहीं, बल्कि मजबूरी से उठाया गया कदम मान रहे हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो महिलाएं मंदिर में प्रवेश करती हैं। कुछ देर तक इधर-उधर देखने के बाद वे मूर्तियों के पास जाती हैं और उन पर रखी शॉल को उतार लेती हैं। दोनों महिलाएं पहले से ही शॉल ओढ़े हुए दिखाई देती हैं, लेकिन ठंड की तीव्रता शायद इतनी ज्यादा थी कि एक अतिरिक्त शॉल उनके लिए जरूरी हो गई। महिला शॉल उठाने के बाद बिना किसी हड़बड़ी के मंदिर से बाहर निकल जाती है।
चोरी या बेबसी? pic.twitter.com/MbWbAbsP6t
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) January 21, 2026
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और हजारों ने इस पर अपनी राय रखी है। एक यूजर ने लिखा, "भगवान को ठंड नहीं लगती, लेकिन इंसानों को लगती है।" वहीं दूसरे ने कहा, "यह चोरी नहीं, एक मजबूर महिला की बेबसी है।" कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि अगर मंदिर प्रशासन या समाज जरूरतमंदों की मदद करे, तो शायद किसी को ऐसा कदम न उठाना पड़े।
Viral Story: महिला ने पाइनएप्पल छीलकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर्फ 11 सेकंड में काटा पूरा फल
हालांकि कुछ लोग इसे मंदिर की संपत्ति से चोरी मान रहे हैं, लेकिन अधिकांश यूजर्स का मानना है कि यह मामला संवेदना से जुड़ा हुआ है। उनका कहना है कि महिला ने कोई कीमती सामान नहीं उठाया, न ही मंदिर को नुकसान पहुंचाया। उसने सिर्फ खुद को ठंड से बचाने का प्रयास किया। यह वीडियो समाज के उस तबके की ओर ध्यान खींचता है, जो आज भी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहा है।