यूपी के इस जिले में लगता है “सिगरेट वाले बाबा” का दरबार, धुएं से हो जाता है हर समस्या का समाधान, पढ़ें दिलचस्प स्टोरी
बागपत में ‘सिगरेट वाला बाबा’ लोगों को सिगरेट के धुएं से इलाज का दावा कर रहे हैं। श्रद्धालु आस्था मानते हैं, कई इसे अंधविश्वास और वसूली का खेल बता रहे हैं। प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।