Bareilly: डिप्टी सीएम हादसे के बाद नगर निगम में हड़कंप, इन कर्मचारियों पर हुआ बड़ा एक्शन

पीलीभीत रोड पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कार से गाय टकराने की घटना के बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग लगातार सड़कों पर घूम रही गायों के खिलाफ अभियान चला रहा है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 January 2026, 8:09 PM IST
google-preferred

Bareilly: पीलीभीत रोड पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की कार से गाय टकराने की घटना के बाद नगर निगम में हड़कंप मच हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग लगातार सड़कों पर घूम रही गायों के खिलाफ अभियान चला रहा है। पीलीभीत रोड समेत शहर के कई इलाकों में गायों को पकड़कर गोशालाओं में भेजा जा रहा है और जुर्माना भी लगाया जा रहा है।

घटना के बाद नगर आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने वीआईपी ड्यूटी में तैनात कैटल कैचर टीम के प्रभारी समेत नौ कर्मचारियों से जवाब तलब किया था। कैटल कैचर प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में 11 कर्मचारियों की टीम वेन के साथ मौके पर तैनात थी। टीम ने अपने जवाब में बताया कि वह ड्यूटी पर मौजूद थी और सतर्कता बरती जा रही थी।

Raebareli News: अहिल्या बाई होल्कर प्रतिमा तोड़े जाने पर रायबरेली में प्रदर्शन, जानें पूरी खबर

नगर आयुक्त को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने टीम से मिले जवाब के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे जल्द ही नगर आयुक्त को सौंपा जाएगा। इसके बाद नगर आयुक्त स्तर से आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह ने बताया कि जांच में कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने नहीं आई है।

रायबरेली में राहुल गांधी को मिला नायाब तोहफा, तुरंत मां और बहन को भेजी तस्वीर; जानें क्या था ऐसा?

एयरपोर्ट जाते समय हुआ था हादसा

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 10 जनवरी को बरेली आए थे। फरीदपुर में जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान पीलीभीत रोड पर अचानक गाय सामने आ गई और कार से टकरा गई। गनीमत रही कि उप मुख्यमंत्री इस हादसे में सुरक्षित बच गए।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि वीआईपी ड्यूटी में टीम भेजी जाती है, लेकिन कई बार पुलिस टीम बैरिकेडिंग कर प्रवेश करने नहीं देती है, जिससे टीम को दिक्कत होती है। उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. नैन सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद कर्मचारियों से जवाब मांगा गया था।

Location : 
  • Bareilly,

Published : 
  • 21 January 2026, 8:09 PM IST

Advertisement
Advertisement