हिंदी
सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक में युवक ने चलती ट्रक के पहियों के बीच बाइक चलाकर खतरनाक स्टंट किया। वीडियो वायरल होते ही यूजर्स भड़क उठे। जानिए पूरा मामला और लोगों की प्रतिक्रिया।
बाइक स्टंट वायरल (Img Source: X/@Ramraajya)
New Delhi: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत अब कई लोगों के लिए खतरे की वजह बनती जा रही है। लाइक्स और व्यूज की होड़ में युवा अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं। आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिनमें लोग खतरनाक स्टंट करते दिखते हैं। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है।
वायरल वीडियो में रात के समय एक भारी-भरकम ट्रक सड़क पर चलता नजर आता है। इसी दौरान एक बाइक सवार वहां पहुंचता है, जिसने हेलमेट तक नहीं पहना होता। युवक पहले ट्रक ड्राइवर से कुछ बात करता है और फिर अपनी बाइक ट्रक के आगे और पीछे के पहियों के बीच डाल देता है। इसके बाद वह ट्रक के दोनों पहियों के बीच बाइक चलाते हुए बेहद खतरनाक स्टंट करता दिखाई देता है।
यह स्टंट इतना जोखिम भरा था कि अगर ट्रक की स्पीड में थोड़ा भी बदलाव होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। वीडियो में साफ दिखता है कि युवक लंबे समय तक संतुलन बनाकर बाइक चलाता रहा। यह न सिर्फ उसकी जान के लिए खतरा था, बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता था।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Ramraajya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “अब ऐसे लोगों को क्या ही समझाया जाए।” दूसरे ने कहा, “सीधा मौत को दावत दे रहा है।” वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “ऐसे लोगों को सेना में भर्ती कर लेना चाहिए।”
ये तो सीधे मौत को दावत है।
वायरल होने की सनक है।@nitin_gadkari की टीम को इसका पता लगाना चाहिए। pic.twitter.com/gtU1BudRXn— अश्विनी सोनी (@Ramraajya) January 19, 2026
ट्रैफिक नियमों के मुताबिक बिना हेलमेट बाइक चलाना और सड़क पर स्टंट करना गंभीर अपराध है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के वीडियो दूसरों को भी गलत संदेश देते हैं और युवा इन्हें देखकर नकल करने लगते हैं। इससे सड़क हादसों का खतरा और बढ़ जाता है।
पुलिस और ट्रैफिक विभाग लगातार अपील करता रहा है कि सड़क को स्टंट का अड्डा न बनाएं। कुछ सेकंड की लोकप्रियता के लिए अपनी और दूसरों की जिंदगी खतरे में डालना समझदारी नहीं है। सोशल मीडिया की यह सनक अगर नहीं रुकी, तो ऐसे हादसे और बढ़ सकते हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और यूजर्स के दावों पर आधारित है। किसी भी दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।