हिंदी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़कियों को छेड़ रहे युवकों को पुलिस ने पकड़कर उनकी आधी मूंछ और गंजा सिर करवा दिया। पूरे शहर में घुमाने के बाद उनका डर और शर्म साफ दिखाई दी, यूजर्स कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं।
लड़कियों को छेड़ रहे युवकों का वीडियो वायरल (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पुलिस की कार्रवाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में पहले कुछ युवक खुद को हीरो समझते हुए बाइक पर सवार नजर आते हैं। सेल्फी वीडियो बनाते हुए उनकी भाषा आपत्तिजनक है और व्यवहार पूरी तरह से दबंगई भरा दिखाई देता है। बताया जा रहा है कि ये युवक सरेआम लड़कियों को छेड़ रहे थे और कानून को खुली चुनौती दे रहे थे।
वायरल वीडियो के शुरुआती हिस्से में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक बाइक पर बैठकर कैमरे के सामने अजीब सा कॉन्फिडेंस दिखा रहे हैं। आंखों में अकड़, चेहरे पर बेशर्मी और जुबान पर आपत्तिजनक शब्द हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक ये युवक राह चलती लड़कियों पर फब्तियां कस रहे थे और उन्हें परेशान कर रहे थे। इस दौरान युवक खुद को कानून से ऊपर समझते हुए खुलेआम गुंडागर्दी करते नजर आए।
वीडियो का अगला हिस्सा कहानी को पूरी तरह बदल देता है। जिन युवकों को कुछ देर पहले तक किसी का डर नहीं था, वही अब पुलिस की गिरफ्त में नजर आते हैं। न कैमरे के सामने मुस्कान है और न ही चेहरे पर अकड़। पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए पहले तो उनकी जमकर क्लास लगाई और फिर ऐसी कार्रवाई की, जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है।
बदला ऐसा कि खानदान भी न पहचाने: रीलबाजों के सिर पर मध्य प्रदेश पुलिस ने चलाया 'डिजाइनर' उस्तरा!
पुलिस ने आरोपियों की आधी मूंछ और आधे बाल मोड़कर पूरे शहर में घुमाया, दोनों छपरियों ने इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए कॉलेज की छात्राओं को बोला था कंचा पीस pic.twitter.com/yAMpHqMpN6
— Ocean Jain (@ocjain4) January 24, 2026
पुलिस ने इन युवकों को सबक सिखाने के लिए उनकी आधी मूंछ मुंडवा दी और सिर भी गंजा करवा दिया। इसके बाद उन्हें पैदल पूरे शहर में घुमाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी उन्हें सड़क पर चलवा रहे हैं और आसपास खड़े लोग रुक-रुक कर यह नजारा देख रहे हैं। जिन युवकों को लड़कियों को छेड़ते वक्त शर्म नहीं आ रही थी, अब वही सिर झुकाए और नजरें जमीन में गड़ाए चलते नजर आ रहे हैं।
यह पूरा घटनाक्रम शहर में चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग पुलिस की इस कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे लोगों के साथ सख्ती जरूरी है, ताकि समाज में गलत संदेश न जाए। वीडियो में युवकों के चेहरे पर डर और शर्म साफ झलक रही है, जो यह दिखाता है कि कानून के सामने कोई भी ताकतवर नहीं है।
यह वीडियो एक्स पर @ocjain4 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। हजारों यूजर्स ने वीडियो को लाइक और शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा, "वाह क्या पुलिस है, ऐसे लोगों को ऐसे ही सबक मिलना चाहिए।" दूसरे यूजर ने कहा, "अगर समय रहते कार्रवाई न हो तो ऐसे लोग और बड़ी वारदात कर सकते हैं।" वहीं कई यूजर्स ने मांग की है कि इन युवकों पर गैर-जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
हालांकि कुछ लोग इस तरह की सजा पर सवाल भी उठा रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स पुलिस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में सख्त और त्वरित कार्रवाई जरूरी है, ताकि ऐसे तत्वों में डर बना रहे।