हिंदी
विदेश में सुनहरे भविष्य की तलाश में गए उत्तर प्रदेश के कई युवाओं के लिए दुबई की ज़मीन मुसीबत बन गई है। एक कथित फर्जी टेलीकॉम कंपनी से जुड़े होने के आरोप में भारत के कुल 59 लोग दुबई की जेल में बंद हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के 24 युवक भी शामिल हैं।
Mahrajganj: दुबई में एक फर्जी टेलीकॉम कंपनी से जुड़े होने के आरोप में भारत के 59 युवक, जिनमें महराजगंज के दिनेश कुमार गुप्ता भी शामिल हैं, वह जेल में बंद हैं। दिनेश के पिता ने बताया कि उनका बेटा दो साल पहले दुबई में एक प्रतिष्ठित कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर नियुक्त हुआ था, लेकिन बाद में एक दूसरी कंपनी ने बेहतर प्रस्ताव दिया और वह उस कंपनी में शामिल हो गया।
6 जुलाई 2024 को दुबई पुलिस ने उस कंपनी के पूरे स्टाफ को गिरफ्तार किया। जांच में यह सामने आया कि कंपनी फर्जी थी और साइबर फ्रॉड से जुड़ी हुई थी। अब, परिजनों का कहना है कि कई युवक निर्दोष हैं और उन्हें काम करने की वजह से जेल में डाला गया है। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मणि त्रिपाठी की मदद से परिजनों ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया, जिसके बाद भारतीय दूतावास ने हस्तक्षेप करने का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।