दुबई की जेल में फंसे यूपी के दो दर्जन युवा, महराजगंज का भी एक शामिल, डीएम संतोष शर्मा ने लिया संज्ञान, भारत वापसी की कवायद तेज
विदेश में सुनहरे भविष्य की तलाश में गए उत्तर प्रदेश के कई युवाओं के लिए दुबई की ज़मीन मुसीबत बन गई है। एक कथित फर्जी टेलीकॉम कंपनी से जुड़े होने के आरोप में भारत के कुल 59 लोग दुबई की जेल में बंद हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के 24 युवक भी शामिल हैं, जिनमें महराजगंज नगरपालिका क्षेत्र के शास्त्री नगर वार्ड नंबर 19 निवासी दिनेश कुमार गुप्ता का नाम भी शामिल है।