हिंदी
महराजगंज जिले में बिजली विभाग के लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और बिजली विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
Mahrajganj: जिले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजली विभाग में कार्यरत लाइनमैन नीरज सिंह (21 वर्ष) की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जिला अस्पताल के सामने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और न्याय की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
मूल रूप से सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़हरारानी निवासी नीरज सिंह पुत्र महेंद्र सिंह बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। बुधवार सुबह लगभग 8 बजे रुदौली भावचक गांव में बिजली खराब होने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नीरज ने लाइन को शट डाउन (बिजली बंद) कर पोल पर चढ़कर मरम्मत का कार्य शुरू किया था, लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बिजली सप्लाई शुरू हो गई और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।