यूपी में कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गौरव रंजन श्रीवास्तव को प्रयागराज में उप सचिव बनाया गया, जबकि अमित कुमार-II अब बहराइच में अपर जिलाधिकारी होंगे। यह तबादला प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यहां देखिये पूरी लिस्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 July 2025, 9:00 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में पीसीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है, जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस तबादले ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सरकार द्वारा जारी की गई इस तबादला सूची के अंतर्गत कई प्रमुख नाम शामिल हैं। इसके अंतर्गत, पीसीएस गौरव रंजन श्रीवास्तव, मित कुमार-II, महेंद्र पाल सिंह और नरेंद्र सिंह समेत अन्य कई नाम शामिल हैं।

देखें पूरी सूची

पीसीएस गौरव रंजन श्रीवास्तव, जो पहले बहराइच में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) के पद पर तैनात थे, उन्हें अब  उप सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के रूप में नियुक्त किया गया है।

वहीं, वर्तमान में लखनऊ में अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) के रूप में कार्यरत अमित कुमार-II,  बहराइच में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) की जिम्मेदारी संभालेंगे।

महेंद्र पाल सिंह, जो औरैया में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) थे, उन्हें अब लखनऊ में अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

अविनाश चंद्र मोर्य, जो पहले लखनऊ में उप निदेशक, मंडलीय परिषद के पद पर थे, अब औरैया में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) के रूप में कार्य करेंगे।

नरेंद्र सिंह, जो मुरादाबाद में उपजिलाधिकारी थे, उनको अब उप निदेशक, मंडलीय परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ बनाया गया है।

गरिमा स्वरूप, जो पहले लखनऊ में संयुक्त निदेशक, बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय के पद पर थीं, अब विशेष कार्याधिकारी, मुख्य निर्वाचक अधिकारी कार्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगी।

तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए तीन आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों के तहत कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई। इसके तहत विनोद कुमार गौड़, जो अब तक उप सचिव के रूप में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज में कार्यरत थे और हाल ही में पीसीएस से आईएएस में प्रोन्नत हुए हैं, उन्हें अब फर्रुखाबाद का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नियुक्त किया गया है। वहीं, वर्तमान सीडीओ अरविंद कुमार मिश्रा का स्थानांतरण करते हुए उन्हें सूचना विभाग में अपर निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, प्रतीक्षारत डॉ. अलका वर्मा को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में निदेशक (प्रशासन) के पद पर नियुक्त किया गया है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 23 July 2025, 9:00 AM IST