UP Weather Update: प्रदेश में झुलसाती गर्मी और उमस का कहर, 26 जुलाई से बारिश की उम्मीद

उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी और उमस का प्रकोप जारी है। लखनऊ, बलिया, प्रयागराज समेत कई जिलों में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, जल्द ही भारी बारिश की संभावना है, तब तक छिटपुट बारिश से राहत मिलेगी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 July 2025, 7:30 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला सा है। दिन में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी लोगों का जीना मुहाल किए हुए है। लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, बलिया और प्रयागराज जैसे कई जिले इस गर्मी की चपेट में हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, यह तपिश और उमस का दौर अभी कुछ दिन और जारी रहेगा, लेकिन 26 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। तब तक छिटपुट बारिश के सहारे ही लोगों को राहत की उम्मीद करनी होगी।

हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि 23 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि, अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है। 24 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश हो सकती है। वहीं, 25 जुलाई को पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है।

बीते दिन कितना रहा तापमान

बता दें कि मंगलवार को झांसी में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई, लेकिन बाकी प्रदेश में बारिश का नामोनिशान नहीं था। इसकी वजह से तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। बलिया में सबसे ज्यादा 38 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा, कानपुर ग्रामीण और गोरखपुर में 37.2 डिग्री, प्रयागराज में 37.6 डिग्री, अयोध्या में 37 डिग्री, आगरा में 36.7 डिग्री और हमीरपुर में 36.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो बस्ती में 29 डिग्री, गाजीपुर में 28.5 डिग्री, लखनऊ में 28.1 डिग्री, प्रयागराज में 28 डिग्री, सुल्तानपुर में 26.6 डिग्री, और बरेली में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस उमस और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। दिन में तेज धूप और रात में उमस के कारण लोग परेशान हैं। मौसम विभाग की मानें तो 26 जुलाई से शुरू होने वाली बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। तब तक लोगों को गर्मी और उमस से जूझना होगा। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि इस दौरान पर्याप्त पानी पीएं और धूप में बाहर निकलने से बचें। बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह खबर किसी उम्मीद की किरण से कम नहीं है, लेकिन अभी कुछ दिन धैर्य रखना होगा।

Location : 

Published :