

कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात अंतर्गत रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी मुकेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित पिता ने रसूलाबाद पुलिस को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को मुकेश यादव नामक युवक ने बहकाकर अपने साथ भगा लिया। पिता ने यह भी खुलासा किया कि उनकी बेटी घर से महत्वपूर्ण कागजात, सोने-चांदी के जेवरात और नकदी भी साथ ले गई।
पिता ने अनहोनी की जताई आशंका
पिता ने आशंका जताई कि मुकेश उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी घटना को अंजाम दे सकता है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया।
मुखबीर की सूचना पर किया गिरफ्तार
पुलिस ने जांच के दौरान सबूतों के आधार पर मामले में धाराओं की बढ़ोतरी की है। रसूलाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार को आरोपी मुकेश यादव को शहबाजपुर नहरपुल के पास से धर दबोचा गया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि मुकेश ने न केवल नाबालिग को बहलाकर भगाया, बल्कि उसके साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध को भी अंजाम दिया। इस खुलासे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है।
स्थानीय लोगों ने जताई चिंता
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में डर पैदा करती हैं और पुलिस को ऐसे अपराधियों के खिलाफ और सख्ती बरतने की जरूरत है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है।
गौरतलब है कि कानपुर देहात की पुलिस द्वारा ये कार्रवाई आरोपी युवक द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में की गई है। पुलिस ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश किया है। पीड़िता पक्ष के लोग, मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।