गहरी नींद में था युवक..ऊपर बैठा था कोबरा, आगे जो हुआ सुनकर हैरान

क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि आप बिस्तर पर लेटे हैं। और गहरी नींद में डूबे हो। इस दौरान आपको अपने शरीर पर कुछ रेंगता हुआ महसूस हो पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 24 May 2025, 4:50 PM IST
google-preferred

उत्तराखंड: क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि आप बिस्तर पर लेटे हैं। और गहरी नींद में डूबे हो। इस दौरान आपको अपने शरीर पर कुछ रेंगता हुआ महसूस होता है, और जब आपकी आंख खुले तो आप   अपने ऊपर कोबरा चढ़ा देखें तो आप कांप जाएंगे। साथ ही घबराहट के कारण चीख गले में ही घुट जाएगी। ऐसे में अगर आप चीखते हैं,तो सांप गुस्से में आकर काट भी सकता है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  ऐसा ही कुछ उत्तराखंड में एक शख्स के साथ हुआ,लेकिन डरने की बजाय ये शख्स सांप का वीडियो बनाने लगा, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शख्स बेखौफ होकर किंग कोबरा की हरकतों..

ऐसे में जहां किसी की भी धड़कनें बढ़ जाती हैं, वहीं ये शख्स बेखौफ होकर किंग कोबरा की हरकतों को दिलचस्पी से देखने लगता है। जानकारी के मुताबिक,  वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स शांत भाव से किंग कोबरा को फोन पर रिकॉर्ड करना शुरू कर देता है, जो कभी उसके शरीर पर तो कभी बिस्तर पर घूम रहा होता है।

शख्स डर के मारे तुरंत बिस्तर से कूद..

हालांकि, शख्स तब डर जाता है, जब कोबरा उसके सिर के बिल्कुल करीब आ जाता है और उससे आंखें मिलाने लगता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स डर के मारे तुरंत बिस्तर से कूद जाता है। शुक्र है कि सांप को गुस्सा नहीं आया, वरना कुछ भी हो सकता था। जानकारी के मुताबिक, 2 मिनट 16 सेकंड लंबे इस वीडियो क्लिप को रेडिट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 27 हजार से ज्यादा अपवोट और दो हजार से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं। यूजर ने कैप्शन में दावा किया है कि यह घटना उत्तराखंड की है।

Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान यूरोपीय यूनियन पर लगाया टैरिफ, भारत में बने iPhone पर भी पड़ेगा असर

सरकारों के मिलकर काम करने से बनेगी विकसित भारत की पहचान, नीति आयोग की बैठक में पीएम ने दिया मंत्र

Cannes 2025: कान फिल्म फेस्टिवल में असम की मां-बेटी की जोड़ी ने बिखेरा जलवा,अनूठी मिसाल बनीं उर्मिमाला और स्निग्धा बरुआ

 

नोएडा में आया कोरोना का पहला मामला, विदेश से आई महिला हुई शिकार, पढ़िए देश की हालत कैसी

 

Location : 

Published :