

उत्तराखंड में अंत्योदय कार्डधारकों के लिए एक अच्छी खबर है। रसोई गैस भरने के लिए धनराशि अब उन्हें ऐसे मिलेगी।
देहरादून: प्रदेश के अंत्योदय कार्डधारकों के लिए खुशी की बात है। दरअसल सरकार ने रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलिंडर भरने के लिए अब डीबीटी के माध्यम से धनराशि दी जाएगी। इससे प्रदेश के एक लाख 84 हजार अंत्योदय कार्डधारकों को इसका लाभ मिलेगा।
बता दें कि राज्य में 01 लाख 84 हजार अन्त्योदय कार्डधारक परिवार इस योजना से जुड़े हैं। योजना का लाभ प्रदेश के लगभग 10 लाख लोग ले रहे हैं। योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इस योजना का लाभ अंत्योदय कार्डधारकों को शत-प्रतिशत मिले।
खाद्य विभाग इसके लिए व्यवस्था बनाएगा कि इस धनराशि का उपयोग लाभार्थी केवल सिलिंडर भरने के लिए ही कर सके।
बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीकृत सभी लाभार्थियों का डेटा अद्यतन किया जाए। वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य पात्र लोग बायोमीट्रिक कठिनाईयों के कारण राशन से वंचित न रहें, ऐसे सभी मामलों में ऑफलाइन प्रमाणीकरण या वैकल्पिक प्रणाली से राशन वितरण सुनिश्चित किया जाए।
Pauri Panchaayat chunav: युवाओं का राजनीति में रुझान, पाबौ ब्लाक की बीटेक पास साक्षी बनी प्रधान
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई-पूर्ति पोर्टल पर रियल टाइम ट्रांजैक्शन डेटा की निगरानी सुनिश्चित की जाए। आधार सीडिंग एवं मोबाइल ओटीपी आधारित वितरण प्रणाली को सशक्त बनाया जाए। फर्जी राशन कार्ड की पहचान कर संबंधित पर कार्रवाई की जाए। लापरवाही या अनियमितता बरतने वाले डीलरों और अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।
Uttarakhand News: भूकंप को लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान जारी, भविष्य की संभावनाओं पर काम कर रहे विशेषज्ञ
हर माह समय पर सभी कार्डधारकों को संपूर्ण राशन उपलब्ध कराया जाए। दूरस्थ एवं पर्वतीय क्षेत्रों में पूर्व-स्टॉकिंग की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। राज्य गोदामों की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार आधुनिकीकरण एवं विस्तार किया जाए।
बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके. सुधांशु, एल. फैनई, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव चंद्रेश कुमार यादव, अपर सचिव बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।