

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून पहुंचकर उत्तराखंड में हालिया बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति का जायज़ा लिया और ₹1200 करोड़ की तत्काल सहायता की घोषणा की। उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की और पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया।
आपदा की घड़ी में संबल बने प्रधानमंत्री मोदी (सोर्स- इंटरनेट)
Dehradun: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दौरे पर पहुंचे हैं और राज्य में हाल ही में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन की आपदा की स्थिति का जायज़ा लिया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं और राज्य को ₹1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री ने उन परिवारों से भेंट की जिन्होंने इस आपदा में अपने परिजनों को खोया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी और मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि जो बच्चे इस आपदा में अनाथ हो गए हैं, उन्हें PM CARES for Children योजना के अंतर्गत व्यापक सहायता दी जाएगी, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवनयापन की पूरी व्यवस्था होगी।
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले मुगलसराय में कांग्रेस नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट; जानिए क्यों?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत जिनके घर आपदा में पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, उनके पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना चलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त राज्य की सड़कों, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक ढांचों के पुनर्निर्माण में केंद्र सरकार पूरा सहयोग देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि उत्तराखंड के भविष्य के निर्माण की प्रतिबद्धता है।
पीएम मोदी ने ली लगातार तीन बैठकें (सोर्स- इंटरनेट)
प्रधानमंत्री ने NDRF, SDRF और स्थानीय आपदा मित्र स्वयंसेवकों से मुलाकात की और उनके साहसिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में इन कर्मवीरों ने मानवता की सेवा में जो योगदान दिया है, वह सराहनीय है। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी बताया कि केंद्रीय टीमें नुकसान का पूरा आकलन कर रही हैं, और रिपोर्ट के आधार पर आगे और सहायता दी जाएगी।
मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्तावित हवाई दौरा रद्द कर दिया गया। इसके बावजूद उन्होंने ज़मीनी स्तर पर राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की और आपदा प्रभावित इलाकों की विस्तृत जानकारी ली।
पीएम मोदी और सीएम धामी की मुलाकात (सोर्स- इंटरनेट)
उत्तराखंड के गढ़वाल- कुमाऊं में हर 12 साल में होती है यह दिव्य यात्रा, जानें इस खास यात्रा रहस्य
प्रधानमंत्री ने कहा, यह केवल उत्तराखंड की नहीं, पूरे देश की आपदा है। इस मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार और देश का हर नागरिक राज्य के साथ खड़ा है। हम मिलकर इस संकट से उबरेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 22 आपदा प्रभावित लोग और 57 ‘आपदा वीर’ मौजूद रहे, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए और प्रधानमंत्री से सीधे संवाद किया।