

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुक्रवार को आला अधिकारी बन युवती से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने युवती को अपने झांसे में फंसाकर धोखाधड़ी की।
Dehradun: राजधानी देहरादून में एक शुक्रवार को युवती से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को उत्तर प्रदेश का डीजीपी बताकर युवती से ठगी की और 48 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ठगी की शिकार हुई महिला की पहचान किरसाली रोड निवासी सपना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवती ने ऑनलाइन काम करते समय एक लिंक पर क्लिक किया था जिसके बाद उसे गिरफ्तारी का डर दिखाकर पैसे मांगे गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ठगी की शिकार सपना ने बताया कि आनलाइन काम करते समय उसके द्वारा एक लिंक पर क्लिक हो गया। लिंक पर क्लिक होते ही कोई वेबसाइट खुल गई। इसके बाद उनके मोबाइल पर एक अज्ञात फोन किया और खुद को उत्तर प्रदेश का पुलिस अधिकारी बताते हुए रुपये मांगने शुरू कर दिए।
व्यक्ति ने गोपनीय सूचना देखने के एवज में गिरफ्तारी करने का भय दिखाकर उनसे तत्काल 50 हजार स्थानांतरित करने को कहा गया।
Uttarakhand: अंत्योदय कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, DBT के माध्यम से मिलेगी धनराशि
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने एक बार में 23 हजार रुपए और दूसरी बार में 14 हजार रुपये किसी मोती लाल नामक शख्स के खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद ठग ने खुद को उत्तर प्रदेश का डीजीपी बताकर दोबारा 11 हजार रुपये की मांग की।
डर के मारे उन्होंने धनराशि स्थानांतरित कर दी।
इसके बाद भी ठगों ने 20 हजार रुपये स्थानांतरित करने को कहा तो उन्होंने गूगल पे के माध्यम से भेज दिए।
साइबर ठग यहीं नहीं रुके उन्होंने दोबारा फोन कर रुपये की मांग की। इस पर युवती ने शक होने पर उन्होंने तत्काल साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत की। साइबर ठग पहले भी राजधानी में ठगी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
युवती ने इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।