ज्योति शर्मा सुसाइड केस: राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को किया तलब, अब नोएडा कमिश्नर से मांगा जाएगा जवाब
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को तीन दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।