ज्योति शर्मा सुसाइड केस: राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को किया तलब, अब नोएडा कमिश्नर से मांगा जाएगा जवाब

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को तीन दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 July 2025, 9:01 AM IST
google-preferred

Greater Noida News: राष्ट्रीय महिला आयोग ने शारदा विश्वविद्यालय की बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति की आत्महत्या के मामले में संज्ञान लिया है। यह मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें छात्रा के परिवार ने शारदा यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार लोगों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

अभी तक यूनिवर्सिटी के 4 जिम्मेदार लोग निलंबित

इस घटना के बाद से ही विश्वविद्यालय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में दो प्रोफेसरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही शारदा विश्वविद्यालय ने भी कार्रवाई करते हुए डीन, HOD और चार अन्य प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया है।

डीजीपी से तीन दिनों में मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को तीन दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।

शारदा यूनिवर्सिटी ने क्या कहा?

वहीं, शारदा विश्वविद्यालय की एक आंतरिक जांच कमेटी भी इस प्रकरण की तथ्यात्मक जांच कर रही है। कमेटी का कहना है कि यदि जांच में किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कब किया था सुसाइड?

आपको बता दें कि बीते 18 जुलाई शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे शारदा यूनिवर्सिटी में मेडिकल की छात्रा ज्योति शर्मा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी उम्र केवल 21 साल थी और बीडीएस की स्टूडेंट थी। ज्योति शर्मा सुसाइड मामले के बाद शारदा यूनिवर्सिटी में तनाव और दुःख का माहौल है। हर स्टूडेंट की जुबान पर सिर्फ ज्योति शर्मा का नाम है।

इन लोगों के नाम भी सामने आए

छात्रा के पिता रमेश ने इस घटना के लिए डेंटल साइंस विभाग के डीन प्रो. (डॉ.) एम. सिद्धार्थ, विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. आशीष चौधरी, प्रो. डॉ. अनुराग, सहायक प्रोफेसर सुरभी और सैरी वशिष्ठ आदि शिक्षकों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इन आरोपों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों प्रोफेसरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 27 July 2025, 9:01 AM IST

Advertisement
Advertisement