रामजीलाल सुमन का धर्मांतरण पर बड़ा बयान: “हिंदू धर्म में समानता नहीं, तो नहीं रुकेगा धर्मांतरण”, पढ़ें पूरी खबर

फिरोजाबाद में आरक्षण दिवस एवं संविधान स्तंभ स्थापना दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने धर्मांतरण, सामाजिक असमानता और संविधान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू धर्म में सभी वर्गों के लिए समानता नहीं आती, तब तक धर्मांतरण पर रोक लगाना असंभव है। कार्यक्रम में बाबा साहब के संविधान की रक्षा, भाजपा सरकार की नीतियों और विपक्ष की भूमिका को लेकर भी चर्चा हुई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 July 2025, 8:57 AM IST
google-preferred

Agra News: सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने स्पष्ट रूप से कहा कि धर्मांतरण की मूल वजह सामाजिक असमानता है। उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू धर्म में दलितों, पिछड़ों और शोषित वर्गों को बराबरी का दर्जा नहीं मिलेगा, तब तक धर्मांतरण होता रहेगा और कोई इसे रोक नहीं सकता। यह बयान सामाजिक समरसता पर एक अहम प्रश्न उठाता है, खासकर उस समय जब देशभर में धर्मांतरण को लेकर बहस चल रही है।

"देश मनु के नहीं, बाबा साहब के संविधान से चलेगा"

फिरोजाबाद के सपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रामजीलाल सुमन ने कहा कि भारत का संविधान मनु महाराज का नहीं, बल्कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का संविधान सभी को समान अधिकार और सम्मान देता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा शासन में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। सुमन बोले, "जब हम पीड़ितों से मिलने जाते हैं, तो प्रशासन हमें रोकता है। क्या यह संविधान का अपमान नहीं है?"

कार्यक्रम में उठे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के मुद्दे

कार्यक्रम में सपा सांसद अक्षय यादव ने भी संविधान की रक्षा पर जोर देते हुए कहा, "अगर बूथ बचाना है, तो संविधान बचाना है। वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ नहीं होने देना है।" उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संसद में बहस के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सरकार की भूमिका निष्पक्ष होनी चाहिए।

कार्यक्रम में शामिल हुए कई वरिष्ठ नेता

सपा के जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में सपा विधायक डॉ. मुकेश वर्मा, विधायक इंजीनियर सचिन यादव और पूर्व जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र चंचल जैसे कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी ने बाबा साहब के विचारों को लेकर समाज को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।

संविधान की प्रति भेंट कर सम्मान जताया

आरक्षण दिवस के अवसर पर भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ऋषभ यादव ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन और सांसद अक्षय यादव को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान की प्रति भेंट की। यह प्रतीकात्मक रूप से संविधान के प्रति सम्मान और उसकी रक्षा के संकल्प को दर्शाता है।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 27 July 2025, 8:57 AM IST

Related News

No related posts found.