IPS Transfer in UP: यूपी डीजीपी का चार्ज संभालते ही एक्शन में राजीव कृष्णा, एक झटके में किया तीन बड़े आईपीएस का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश का डीजीपी पद संभालते ही राजीव कृष्णा एक्शन में आ गये हैं। एक झटके में तीन आईपीएस के तबादले कर दिये गये। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 2 June 2025, 4:51 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख का पद संभालते ही डीजीपी राजीव कृष्णा एक्शन में आ गये हैं। पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनाती के तीसरे दिन ही उन्होंने तीन सीनियर आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अफसरों का तबदाल कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिन तीन आईपीएस का तबादल किया गया हैं, उनमें 1992 बैच के दो और 1991 बैच का एक अधिकारी शामिल हैं।

आईपीएस पीसी मीणा को अतिरिक्त प्रभार

इन नये तबादलों के तहत आईपीएस पीसी मीणा को पुलिस महानिदेशक सीएमडी के वर्तमान पद के साथ ही महानिदेशक कारागार प्रशासन और सुधार सेवाओं का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

नीरा रावत को यूपी 112 का अतिरिक्त प्रभार

इसके साथ ही आईपीएस नीरा रावत को पुलिस महानिदेशक ईओडब्ल्यू के साथ-साथ यूपी 112 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आईपीएस नीरा रावत अब तक नवप्रोन्नत पुलिस महानिदेशक/बाद्ध्य प्रतीक्षा के पद पर तैनात थीं।

आईपीएस आशुतोष पांडेय को नई जिम्मेदारी

आईपीएस आशुतोष पांडेय को पुलिस महानिदेशक टेलीकॉम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अभी तक नवप्रोन्नत पुलिस महानिदेशक/बाद्ध्य प्रतीक्षा के पद पर कार्यरत थे।

माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यावस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में आने वाले दिनों में और भी कई आईपीएस अफसरों का तबादला हो सकता है।

जानिये यूपी के नये डीजीपी के बारे में

1991 बैच के यूपी कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण ने 31 मई को यूपी पुलिस प्रमुख का कार्यभार संभाला। वे सीनियर आईपीएस प्रशांत कुमार की जगह यूपी के नये डीजीपी बनाये गये। इस पद पर तैनाती मिलने से पहले वे पुलिस में डीजी के पद पर तैनात है और डीजी विजिलेंस के रूप में वे कार्य कर रहे थे।

राजीव कृष्ण बीहड़ में सक्रिय अपहरण गिरोहों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की थी। उन्हें हाईटेक पुलिसिंग औप प्रशासनिक सुधारों के लिए जाना जाता है।

Location : 

Published :