फतेहपुर में एक साथ उठीं तीन लाशें, प्रधान की लड़ाई में खूनी खेल

डीएन ब्यूरो

जिला मंगलवार की सुबह गोलियों की आवाज से गूंज उठा। पलक झपकते ही तीन लोगों गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

गांव में तनाव
गांव में तनाव


फतेहपुर: जिले में मंगलवार की सुबह तीन लोगों की गोलियों से भूलकर हत्या कर दी। इस ट्रिपल हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बताया जा रहा है कि तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है, जो हालात को काबू करने का प्रयास कर रही है। जिन लोगों की हत्या हुई है, उनके परिजनों ने शवों को उठाने से इनकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि जब तक उनको इंसाफ नहीं मिलेगा और आरोपियों को पकड़ नहीं जाएगा, तब तक शवों को नहीं उठाया जाएगा। हालांकि, पुलिस उनको समझाने का प्रयास कर रही है।

जानें, कैसे दिया वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें | Accident in Fatehpur: तेज रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर, मजदूर की मौत, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस ने बताया कि यह वारदात हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे की है। बाइक पर मंगलवार की सुबह 50 वर्षीय किसान नेता पप्पू सिंह, उनके 22 वर्षीय बेटे अभय सिंह और पप्पू के 40 वर्षीय भाई रिंकू सिंह जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी। गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उनके साथियों पर वर्तमान प्रधान के बेटे पप्पू सिंह समेत तीनों की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।

गांव में तनाव का माहौल

इस वारदात की सूचना मिलते ही हथगाम, हुसेनगंज और सुल्तानपुर घोष थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। मृतक पप्पू सिंह की मां रामदुलारी सिंह गांव की वर्तमान प्रधान हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट

गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है और फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। भीड़ का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, वे अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे।
 










संबंधित समाचार