Uttarakhand Crime: विकासनगर में हुई वृद्ध महिला की हत्या! पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

विकासनगर में हुई वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया हैं। घटना को दुघर्टना का रूप देने के लिये हत्या के बाद घर में लगा दी गई आग थी। घटना के बाद अभियुक्त घर मे रखी नगदी चोरी कर फरार हो गया था। कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर लिखित तहरीर दी कि दिनांक – 02/08/2025 की प्रातः वह अपनी ड्यूटी पर आसन बैराज पर गये थे,  इस दौरान उनके पडोसियों द्वारा उन्हें उनके घर में आग लगने की सूचना दी गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 August 2025, 5:06 AM IST
google-preferred

Vikas Nagar: उत्तराखंड पुलिस ने विकासनगर में हुई वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया हैं। घटना को दुघर्टना का रूप देने के लिये हत्या के बाद घर में लगा दी गई आग थी। घटना के बाद अभियुक्त घर मे रखी नगदी चोरी कर फरार हो गया था।

कोतवाली विकासनगर, जिला देहरादून ने कोतवाली विकासनगर पर आकर लिखित तहरीर दी कि दिनांक - 02/08/2025 की प्रातः वह अपनी ड्यूटी पर आसन बैराज पर गये थे,  इस दौरान उनके पडोसियों द्वारा उन्हें उनके घर में आग लगने की सूचना दी गई, सूचना पर जब वह अपने घर पहुंचे तो घर पर उनकी पत्नी जली हुई हालात में मृत अवस्था में पडी थी तथा उनका बेटा मनमोहन सिंह, जो उनके साथ ही रहता था तथा नशे का आदी था, वह घर से फरार था।  उनके पुत्र द्वारा अक्सर अपने नशे के लिये अपनी मां से पैसों की मांग करते हुए लडाई-झगडा किया जाता था। उन्हें पूर्ण अन्देशा है कि उनके पुत्र द्वारा ही उनकी पत्नी की हत्या कर कमरे में आग लगाई गई है। वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा मौके पर शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा फील्ड यूनिट टीम को बुलाकर घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।
  घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा अभियुक्त की जानकारी हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक 13-08-2025 को घटना में नामजद अभियुक्त मनमोहन सिंह को कुल्हाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना के बाद घर से चोरी की गई नगदी बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।  अपने नशे के पूर्ति के लिये अभियुक्त द्वारा अक्सर अपनी मां से पैसों की मांग की जाती थी, घटना के दिन भी अभियुक्त द्वारा अपनी मां से नशे के लिये पैसों की मांग की गई थी, परन्तु उसकी मां द्वारा उसे पैसे देने से इंकार करते हुए घर से बाहर नहीं जाने दिया, जिस पर आवेश में आकर अभियुक्त द्वारा पहले पाटल से अपनी मां की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी तथा उसके बाद शव को गद्दे में लपेटकर कमरे में आग लगा दी। घटना के बाद अभियुक्त घर की अलमारी में रखे 30 हजार रू0 तथा एक बैग में अपने कपडे लेकर अपनी मोटर साइकिल पल्सर संख्या: यू0के0-16-ई-7439 से मौके से फरार हो गया। घटना में प्रयुक्त पाटल को अभियुक्त द्वारा भागते समय ढालीपुर के पास फेंक दिया था। जिसे अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया।

Location : 
  • Vikasnagar

Published : 
  • 15 August 2025, 5:06 AM IST