UKSSSSC पेपर लीक मामले में SIT की कार्रवाई, आयोग कार्यालय पर छापेमारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSSC) पेपर लीक कांड की जांच में गुरुवार को बड़ा कदम उठाते हुए विशेष जांच टीम (SIT) ने अचानक आयोग के कार्यालय पर छापेमारी की।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 27 September 2025, 11:20 AM IST
google-preferred

Uttarakhand: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSSC) पेपर लीक कांड की जांच में गुरुवार को बड़ा कदम उठाते हुए विशेष जांच टीम (SIT) ने अचानक आयोग के कार्यालय पर छापेमारी की। स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्र फोटो आउट मामले में सरकार की सख्ती के बाद गठित इस टीम की कार्रवाई से आयोग कार्यालय से लेकर निजी सुरक्षा एजेंसियों तक हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी सेवानिवृत्त हाईकोर्ट न्यायाधीश की निगरानी में एसपी ऋषिकेश के नेतृत्व वाली टीम ने की। टीम ने आयोग से परीक्षा संचालन से जुड़े सभी रिकॉर्ड, दस्तावेज और सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से जांच की। इस दौरान आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों से कई दौर की पूछताछ भी हुई। SIT ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली निजी कंपनी के पदाधिकारियों को भी तलब कर कड़ी पूछताछ की।

भारतीय वायुसेना की नई ताकत: सुखोई-57, राफेल-4 और तेजस से बनेगा 56 स्क्वाड्रन का भविष्य

एएसपी जय बलूनी की अगुवाई में चली इस कार्रवाई के दौरान आयोग कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा। जांच एजेंसी ने आयोग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अभियुक्तों से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज, अनुबंध और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कागजात तत्काल उपलब्ध कराए जाएं। SIT ने यह भी साफ किया कि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही या गड़बड़ी सामने आई तो जिम्मेदार व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई होगी।

पेपर लीक मामले में पहले ही कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और जांच एजेंसियों के पास बड़े मगरमच्छों तक पहुंचने के ठोस सुराग मिले हैं। माना जा रहा है कि SIT की इस छापेमारी के बाद आने वाले दिनों में कई बड़े नामों का पर्दाफाश हो सकता है।

रुड़की प्रशासनिक भवन में यूपी सिंचाई विभाग कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि पेपर लीक कांड में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण को राज्य की युवा पीढ़ी के भविष्य से खिलवाड़ बताते हुए कहा था कि चाहे कितने भी प्रभावशाली लोग क्यों न हों, सभी को कानून के कठघरे में लाया जाएगा।

SIT की यह कार्रवाई परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बहाल करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। अभ्यर्थियों और आम जनता को उम्मीद है कि इस जांच से पूरे कांड की जड़ तक पहुंचा जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगेगी।

 

Location : 
  • Uttarakhand

Published : 
  • 27 September 2025, 11:20 AM IST