Road Accident in Uttarkashi: बडकोट में गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 1 की मौत

उत्तरकाशी के बड़कोट में रविवार को भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 May 2025, 1:35 PM IST
google-preferred

उत्तरकाशी: जनपद के बड़कोट में रविवार सुबह भयानक सड़क हादसा हो गया। नौगांव ब्लॉक के स्यालव-कुर्सिल मोटर मार्ग पर एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई जिससे वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रैस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब 3-4 बजे की बतायी जा रही है। हादसा स्यालव से बड़कोट आते समय नगाणगांव से लगभग 1 किमी पहले हुई।

जानकारी के अनुसार वाहन स्यालव से बड़कोट की ओर जा रहा था। इस दौरान वाहन ने नियंत्रण खो दिया और गहरी खाई में जा गिरा।  जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

मृतक की पहचान संतोष (27) पुत्र बूटा राम के रूप में हुई है, जो स्यालव गांव का निवासी था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

एसओ दीपक कठैत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वाहन स्यालव से बड़कोट की ओर जा रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनो को दे दी गई है।  घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

बताते चलें पहाड़ी इलाको मे रोजाना इस तरह के सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है । बीते बुधवार रात को एक बुलेरो रामनगर और धुमाकोट से होते हुए यात्रियों को लेकर थलीसैंण की ओर आ रही थी। लेकिन जैसे ही बोलेरो टैक्सी बैजरो से चार किलोमीटर आगे जिवई कस्बे के पास पहुंची, तभी सुकई गांव के निकट बुलेरो अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।

हादसे के दौरान बोलेरो में 3 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे सवार थे। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए।

हादसे के बाद, वाहन में सवार एक घायल व्यक्ति ने अपने परिवार को फोन करके घटना की जानकारी दी। लेकिन वह घटना स्थल का सही पता नहीं बता सके, जिससे घायलों तक पहुंचने में काफी समय लग गया। हालांकि, रात के अंधेरे में स्थानीय लोगों ने घायलों की तलाश जारी रखी। काफी देर तक तलाश करने के बाद पुलिस और परिजन जैसे-तैसे घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब-तक एक 55 वर्षीय महिला बिंदेश्वरी देवी की मौत हो गई थी।

Location : 

Published :