Fatehpur News: श्राद्ध कार्यक्रम में बोलेरो सवार युवक का उत्पात, मचा हंगामा
फतेहपुर के गांव में एक श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान बोलेरो सवार युवक ने जमकर उत्पात मचाया। योगेंद्र सिंह पटेल के घर पर उनके पिता का श्राद्ध चल रहा था, तभी गांव का ही रहने वाला अंकित उर्फ गांजा अपनी बोलेरो कार (संख्या यूपी 71 Z 0664) में अवैध हूटर बजाते हुए घर के सामने से गुजरा।