हिंदी
महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के सौरहा ग्राम पंचायत के खाले टोला में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़े पूरी खबर
मजदूर की मौत
महराजगंज: उत्तर प्रदेश में आए दिन हादसे की खबर आती रहती है। इसी बीच महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के सौरहा ग्राम पंचायत के खाले टोला में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 वर्षीय मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वह सड़क किनारे काम कर रहा था । उस दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ग्राम पंचायत बहरामपुर के शिव टोला निवासी धर्मेंद्र पुत्र मंगरु के रूप में हुई है। वह लंबे समय से मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। शुक्रवार को भी वह सड़क किनारे काम कर रहा था कि अचानक एक अनियंत्रित बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना की खबर जब धर्मेंद्र के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। पत्नी उषा देवी और तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...
मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र के परिवार में तीन बेटे हैं बड़ा बेटा विशाल (20), सोनू (17) और सबसे छोटा बेटा छोटू (14)। दो बड़े बेटे हैदराबाद में पेंट-पॉलिश का काम करते हैं और अपने परिवार को आर्थिक सहयोग देते हैं। पिता की असमय मौत की खबर से वे भी स्तब्ध हैं। इस मामले में पनियरा थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर प्राप्त हो गई है, रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सैयदराजा में सिंचाई संकट पर गरमाई सियासत, पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा पर बोला हमला