

चंदौली के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक पर सीधा हमला बोला। चेतावनी दी कि यदि किसानों की आवाज न सुनी गई तो सपा करेगी बड़ा आंदोलन।
Chandauli: जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर राजनीति गरमा गई है। पूर्व समाजवादी पार्टी विधायक मनोज सिंह डब्लू ने गुरुवार को प्रदेश की भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक सुशील सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंप कैनालों की खराब स्थिति और नहरों की सफाई न होने के कारण किसान इस बार धान की रोपाई तक नहीं कर पा रहे हैं।
मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि चारी, अदसड़, नगवा, गुरैनी, बिरासराय, नदहा, सोगाई, मानिकपुर, रेरुआ, धनाईतपुर, नौबतपुर सहित कई क्षेत्रों में स्थित पंप कैनाल या तो बंद पड़े हैं या तकनीकी खराबी से चल नहीं पा रहे हैं। कभी एक पंप कैनाल चलता है तो दूसरा ठप हो जाता है। ऐसे में टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा, जिससे किसानों की फसलें सूखने की कगार पर हैं।
पूर्व विधायक ने नहरों की समय से सफाई न होने को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नहर सफाई का ठेका विधायक सुशील सिंह ने अपने खास लोगों को दिलवाया, जिससे काम में भारी लापरवाही हुई। सफाई के नाम पर सरकारी फंड का बंदरबांट हुआ और नहरों में काई व गंदगी ज्यों की त्यों पड़ी रह गई।