Road Accident in J&K: किश्तवाड़ में खाई में गिरी बोलेरो, 4 लोगों की मौत, 2 लापता

जम्मू के किश्तवाड़ में शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2025, 12:58 PM IST
google-preferred

किश्तवाड़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शनिवार रात को एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बचाव और राहत कार्य जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा किश्तवाड़  के मस्सू  के पास हुआ। 

जानकारी के अनुसार वाहन में 6 लोग सवार थे जिसमें दो लोग लापता बताये जा रहे हैं। 

आज सुबह एक महिला जब अपने काम से जा रही थी, तो उसने दरिया के किनारे वाहन का टूटा-फूटा रूप और मृतकों के शव देखे। महिला ने आसपास के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मृतकों की पहचान मुकेश कुमार पुत्र मान सिंह, आयु 20 वर्ष, राज कुमार, पुत्र पना लाल, आयु 22 वर्ष, हकीकत सिंह, पुत्र सेवा राम, आयु 28 वर्ष, सतिश कुमार, पुत्र नाथ राम, आयु 26 वर्ष के रुप में हुई है। 

प्रारंभिक जांच के अनुसार वाहन में कुल कितने लोग सवार थे, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। यदि वाहन में छह लोग सवार थे, तो दो लोग अभी भी लापता हैं।

पुलिस यह जांच कर रही है कि लापता लोग दरिया में बह गए या कहीं और चले गए। यह घटना रात के समय हुई थी और मृतक वाहन के नीचे पाए गए। स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: