

फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो सड़क से उतरकर तालाब में गिर गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। टोल कर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर पांच लोगों की जान बचाई। घटना ने चार परिवारों में गहरा दुख ला दिया।
तालाब से बाहर निकाली गई बोलेरो
Fatehpur: फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बड़ौरी टोल प्लाजा के पास बुधवार भोर पहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जहां कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो पूरी तरह पानी में समा गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो बेकाबू होकर सीधे तालाब में जा गिरी। मौके पर मौजूद टोल प्लाजा कर्मियों ने बिना देर किए तालाब में कूदकर पांच लोगों को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। सूचना मिलते ही कल्यानपुर थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से राहत कार्य चलाया गया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Gorakhpur News: मानसिक तनाव बना जान का दुश्मन, युवती ने उठाया ये कदम; गांव में मचा हड़कंप
पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे का कारण चालक को आई झपकी थी। पूरी रात सफर करने के बाद सुबह करीब चार बजे वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया। बोलेरो में सवार सभी लोग प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके के रहने वाले थे, जो कानपुर के मोतीझील में आयोजित पाल समाज विवाह सम्मेलन से लौट रहे थे।
1. ननकी सोनकर (32) पुत्र अज्ञात, निवासी खुल्दाबाद, प्रयागराज
2. शिवम साहू (35) पुत्र अज्ञात, निवासी खुल्दाबाद, प्रयागराज
3. राहुल केसरवानी (33) पुत्र पप्पू, निवासी खुल्दाबाद, प्रयागराज
4. साहिल गुप्ता (28) पुत्र संतोष गुप्ता, निवासी खुल्दाबाद, प्रयागराज
Deoria News: अस्पताल की टंकी में शव मिलने के मामले में कार्रवाई, हटाए गए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य
1. राहुल गुप्ता (35) पुत्र अर्जुन गुप्ता, निवासी खुल्दाबाद, प्रयागराज
2. अमित कुमार विश्वकर्मा (30) पुत्र कमल विश्वकर्मा, निवासी खुल्दाबाद, प्रयागराज
3. नीरज पाल (30) पुत्र रामजी पाल, निवासी खुल्दाबाद, प्रयागराज
4. सुमित (22) पुत्र ध्रुव सिंह, निवासी खुल्दाबाद, प्रयागराज
5. महेश केसरवानी (32) पुत्र स्व. सत्य नारायण केसरवानी, निवासी खुल्दाबाद, प्रयागराज
इस दर्दनाक हादसे की खबर खुल्दाबाद में पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया। चार परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हर आंख नम हो गई, हर घर से चीख-पुकार गूंज उठी। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।