Gorakhpur News: मानसिक तनाव बना जान का दुश्मन, युवती ने उठाया ये कदम; गांव में मचा हड़कंप

गोरखपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां भस्मा गांव में उस वक्त सन्नाटा पसर गया जब ग्रामीणों को खबर मिली कि गांव की युवती ने मानसिक तनाव से परेशाम होकर बड़ा कांड कर डाला। इससे पूरे गांव में कोहराम मच गया।

गोरखपुर: बुधवार की सुबह भस्मा गांव में उस वक्त सन्नाटा पसर गया जब ग्रामीणों को खबर मिली कि गांव की युवती कविता बर्मा (पुत्री नगीना बर्मा) ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। परिवार के लोगों ने तत्काल उसे अचेत अवस्था में जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, कविता की अचानक हुई मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। परिजन किसी अनहोनी की कल्पना भी नहीं कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से कविता मानसिक तनाव में चल रही थी, लेकिन घरवालों को यह अंदेशा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरल और मिलनसार लड़की

ग्रामीणों के अनुसार, कविता एक शांत स्वभाव की, सरल और मिलनसार लड़की थी। वह परिवार की उम्मीदों का केंद्र थी। परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वह चुपचाप रहने लगी थी और किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी। परिवार ने यह मान लिया था कि शायद किसी सामान्य कारण से उसका मन उदास है, लेकिन यह उदासी उसकी जिंदगी का अंत कर देगी, किसी ने नहीं सोचा था।

UP Crime: गोरखपुर में विवाहिता ने पति और सास पर दर्ज कराया केस, जानें क्यों?

युवतियों में तनाव और अवसाद की समस्या

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर समाज के सामने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं -आखिर क्यों हमारे युवाओं और विशेषकर युवतियों में तनाव और अवसाद की समस्या इतनी बढ़ रही है? छोटी-छोटी बातों से उपजने वाला मानसिक दबाव कब खतरनाक रूप ले लेता है, इसका अंदाजा किसी को नहीं होता।

पारिवारिक संवाद की कमी

गांव के लोगों का कहना है कि आज के समय में पारिवारिक संवाद की कमी, प्रतिस्पर्धा और मानसिक दबाव युवाओं को भीतर-ही-भीतर तोड़ रहा है। यदि समय रहते परिवार और समाज युवाओं की मनोदशा को समझने की कोशिश करें, तो शायद ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।

आखिर ऐसा क्या हुआ?

कविता की मौत ने भस्मा गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। हर आंख नम है, और हर जुबान पर एक ही सवाल- आखिर ऐसा क्या हुआ जो मासूम कविता को अपनी जिंदगी खत्म करनी पड़ी?” इस घटना ने न केवल एक परिवार की खुशियां छीन लीं, बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना अब समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है।

गोरखपुर ने विकसित भारत-2047 अभियान में रचा नया इतिहास, प्रदेश के टॉप टेन जिलों में बना स्थान; जानें इसका कारण

उक्त मामले में थानाध्यक्ष बेलीपार ने बताया युवती जहरीला पदार्थ का सेवन की है जिससे उसकी जान चली गई , आत्महत्या का कारण स्पस्ट नही हुआ है जांच की जा रही है।  फ़िरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 8 October 2025, 12:37 PM IST

Advertisement
Advertisement