Uttarkashi Cloud Brust: पहाड़ों पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा! उत्तरकाशी में भविष्य को लेकर उठे सवाल
उत्तरकाशी के धराली में हालिया त्रासदी केवल एक प्राकृतिक आपदा नहीं थी, यह एक चेतावनी थी — एक साइलेंट स्क्रीम, जो पहाड़ों, नदियों, पेड़ों और ग्लेशियरों के टूटते संतुलन से निकल रही थी। बीते दो दशकों में जिस ‘विकास मॉडल’ को उत्तराखंड में अपनाया गया है, वह अब ‘विनाश मॉडल’ जैसा दिखने लगा है।