उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा: रोड एक्सीडेंट में कर्मचारी की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में छाया शोक

नवीन रमोला ऑटो कार (UK 07HA 2270) से यात्रा कर रहे थे। हादसे के समय वह स्वयं वाहन चला रहे थे। बताया जा रहा है कि दूसरे वाहन को साइड देने के प्रयास में उन्होंने अनजाने

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 August 2025, 10:12 PM IST
google-preferred

Uttarakhand: उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड में शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान चिनियालीसौड़ विकासखंड के दिचली जोगथ गांव निवासी नवीन रमोला के रूप में हुई है, जो वर्तमान में नेटवाड़ इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे।

कैसे हुआ हादसा?

नवीन रमोला ऑटो कार (UK 07HA 2270) से यात्रा कर रहे थे। हादसे के समय वह स्वयं वाहन चला रहे थे। बताया जा रहा है कि दूसरे वाहन को साइड देने के प्रयास में उन्होंने अनजाने में अपना सिर कार से बाहर निकाल लिया। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार यूटिलिटी वाहन ने उन्हें सीधे टक्कर मार दी।

सिर और धड़ अलग-अलग हुआ

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नवीन रमोला का सिर धड़ से अलग हो गया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक हादसा उन क्षणों में हुआ जब वह सिर्फ कुछ सेंटीमीटर के फासले पर एक और वाहन को साइड देने की कोशिश कर रहे थे।

घटनास्थल पर पसरा मातम

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि नवीन रमोला एक बेहद सरल, मिलनसार और जिम्मेदार व्यक्ति थे। उनकी असमय मौत ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।

जांच में जुटी पुलिस

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नवीन रमोला अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे और उनकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट भी मंडरा रहा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है और टक्कर मारने वाले यूटिलिटी वाहन व उसके चालक की तलाश की जा रही है। वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। नवीन रमोला की मौत से न केवल उनके परिवार में शोक है, बल्कि पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है।

Location :